ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया ये आदेश, इस्लाम अपनाने वाली महिला की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया ये आदेश, इस्लाम अपनाने वाली महिला की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया ये आदेश, इस्लाम अपनाने वाली महिला की बढ़ाई गई सुरक्षा

Share Post

उत्तर प्रदेश की एक महिला की मर्जी से इस्लाम अपनाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।

इस मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने एक महिला को दी गई अंतरिम सुरक्षा की अवधि बढ़ाकर 22 जुलाई कर दी है। क्योंकि महिला ने दावा किया था कि मर्जी से इस्लाम अपनाने के बाद उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है

और उत्तर प्रदेश पुलिस, माफिया और वीजिलांटी समूहों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने एक जुलाई के आदेश में महिला को पांच जुलाई तक के लिए सुरक्षा प्रदान करते हुए दिल्ली पुलिस को उसकी सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने को कहा था।

उत्तर प्रदेश की एक महिला की मर्जी से इस्लाम अपनाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।

हाईकोर्ट ने महिला के वकील को निर्देश दिया कि वह सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता को याचिका की एक प्रति उपलब्ध कराए। कोर्ट ने कहा कि मामले को 22 जुलाई के लिए सूचीबद्ध करें। इस बीच अंतरिम आदेश जारी रहेगा।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने संज्ञान लिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोई पेश नहीं हुआ है और कोई भी आदेश देने से पहले उनका पक्ष सुनना आवश्यक है। महिला ने इन्हीं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

हाईकोर्ट ने कहा कि पहले से नोटिस देने के बावजूद प्रतिवादी संख्या चार और पांच की ओर से कोई पेश नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता द्वारा प्रतिवादी संख्या चार और पांच के खिलाफ शिकायत की गई है, लेकिन वे इस अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। उसने कहा कि कोई भी आदेश देने से पहले, उनका पक्ष सुनना उचित है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

दिल्ली ट्रैफिक : लक्ष्मीनगर से लेकर आईटीओ तक लगा लंबा जाम

Read Next

सीएम अशोक गहलोत बोले- केंद्र दे पर्याप्त टीका, राजस्थान में वैक्सीन की किल्लत

Leave a Reply

Most Popular