ब्रेकिंग न्यूज़

सीएम अशोक गहलोत बोले- केंद्र दे पर्याप्त टीका, राजस्थान में वैक्सीन की किल्लत

सीएम अशोक गहलोत बोले- केंद्र दे पर्याप्त टीका, राजस्थान में वैक्सीन की किल्लत

सीएम अशोक गहलोत बोले- केंद्र दे पर्याप्त टीका, राजस्थान में वैक्सीन की किल्लत

Share Post

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है.

उनका कहना है कि आज भी कई जिलों में टीकाकरण का काम बंद रहा. उन्होंने ट्वीट किया, प्रदेश में आज लगभग 70 हजार वैक्सीन डोजेज बची हैं जो आज लगा दी जाएंगी. वैक्सीन की कमी के कारण आज भी अधिकांश जिलों में वैक्सीनेशन का काम बंद हो गया है.

सीएम ने कहा कि राजस्थान को आवश्यकता के मुताबिक वैक्सीन केन्द्र सरकार से नहीं मिल पा रही है जिसके कारण बार-बार वैक्सीनेशन रुक जाता है.

अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में वैक्सीन का वेस्टेज भी नेगेटिव है लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण आमजन परेशान है. मैं केन्द्र सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन दी जाए जिससे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन का काम पूरा हो सके एवं तीसरी लहर का खतरा समाप्त हो सके.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है.

वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बेहतर होता कि केंद्र सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की उत्पादन क्षमता के आंकड़े मुहैया कराती.

इससे पता चलता कि वे कितना निर्यात कर रहे हैं और कितना अपने देश को दे रहे हैं. वैक्सीन आपूर्ति में अनियमितता है. बता दें कि केंद्र सरकार वैक्सीन आपूर्ति में कमी के दावे को लगातार खारिज कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 35.28 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. राजस्थान में कोरोना के मामले

राज्य में अब तक 9,52,734 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 8,938 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 9,42,616 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इस समय राज्य में 1,180 लोगों का इलाज चल रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया ये आदेश, इस्लाम अपनाने वाली महिला की बढ़ाई गई सुरक्षा

Read Next

दिल्ली में देर रात भूकंप के झटके, हरियाणा के झज्जर में था केंद्र

Leave a Reply

Most Popular