ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तराखंड आपदा: 32 शव बरामद, 206 लापता, बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड आपदा: 32 शव बरामद, 206 लापता, बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड आपदा: 32 शव बरामद, 206 लापता, बचाव कार्य जारी

Share Post

उत्तराखंड आपदा में लापता लोगों की संख्या 206 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि छह और शव बरामद होने के साथ 32 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। बचाव अभियान में लगभग 600 बचावकर्मी शामिल हैं।

इसके साथ ही बचाव दल को सुरंग के अंदर फंसे लोगों के हाइपोथर्मिया होने का डर है। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद अब तक 32 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें से 8 शवों की शिनाख्त हो पाई और 24 शव अज्ञात हैं। लापता लोगों की कुल संख्या 206 है।

आईटीबीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने आज सुबह तपोवन सुरंग में प्रवेश किया। यह लोग सुरंग में लगभग 120 मीटर तक पहुंच गए हैं। सुरंग के अंदर से आने वाली मिट्टी और पानी से आगे का रास्ता मुश्किल हो जाता है।

अधिकारियों ने कहा कि छह और शव बरामद होने के साथ 32 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

श्रमिकों में हाइपोथर्मिया का डर मलबे से भरी 1.6 किमी लंबी सुरंग में फंसने के कारण 34 से अधिक श्रमिकों को बचाने के लिए दिन-रात राहत कार्य जारी है, ऐसे में बचाव दल को वहां फंसे मजदूरों में हाइपोथर्मिया होने का डर है।

उत्तराखंड पुलिस ने शवों की पहचान के लिए जारी किया नंबर उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि वह लोग जो किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो गायब है,

DIG लॉ एंड ऑर्डर से WhatsApp पर +91 7500016666 संपर्क कर सकते हैं। उन्हें शवों की तस्वीरें भेजी जाएंगी, जिनकी पहचान अभी तक की जा रही है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस, ‘अल्पसंख्यक’ की परिभाषा बताने को कहा

Read Next

जनवरी में टूटा रिकॉर्ड, कश्मीर से लेकर हिमाचल तक आगे दो दिनों मौसम में बारिश और बर्फबारी

Leave a Reply

Most Popular