ब्रेकिंग न्यूज़

हिमाचल में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से कम, जानें अपने जिले का हाल

हिमाचल में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से कम, जानें अपने जिले का हाल

हिमाचल में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से कम, जानें अपने जिले का हाल

Share Post

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या मांत्र 200 रह गई है। वहीं प्रदेश के 11 जिलों में मात्र 50 के कम एक्टिव मरीज हैं।

वहीं लाहुल स्पीति अभी तक कोरोना फ्री जिला है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना का एक मामला आया है। वहीं, 29 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। अब तक किसी की जान नहीं गई है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 58,404 पहुंच गया है।

अब तक 57,210 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 982 है। इस जिले में आए इतने मामले हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक मामला आया है। कांगड़ा के 11, बिलासपुर के पांच, ऊनाके चार, मंडी, सिरमौर व सोलन के तीन-तीन ठीक हुए हैं।

हिमाचल में अब तक कोरोना के 3,114 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 89 ही नेगेटिव रहे हैं। कोई पॉजिटिव केस आज के सैंपल से नहीं है। अभी 3,025 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। पिछले कल के 15 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।

इस जिले में इतने लोगों की गई जान शिमला में 10,170, मंडी में 10,128, कांगड़ा में 8,111, सोलन में 6,680, कुल्लू में 4,346, सिरमौर में 3,436, हमीरपुर में 2,993, चंबा में 2,916, बिलासपुर में 2,915, ऊना में 2,912, किन्नौर में 1,357 और लाहुल स्पीति में 1,246 अब तक ठीक हुए हैं।

वहीं, शिमला में 266, कांगड़ा में 207, मंडी में 125, कुल्लू में 83, सोलन में 73, चंबा में 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की मृत्यु अब तक हुई है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

इंदौर में छह दोस्तों की गई जान,खड़े टैंकर से जा भिड़ी बेकाबू कार

Read Next

विधायक बलराज कुंडू के घर और कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

Leave a Reply

Most Popular