ब्रेकिंग न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में चौथे दिन भी 1700 से अधिक संक्रमित मरीज मिले, 18 लोगों की गई जान

हिमाचल प्रदेश में चौथे दिन भी 1700 से अधिक संक्रमित मरीज मिले, 18 लोगों की गई जान

हिमाचल प्रदेश में चौथे दिन भी 1700 से अधिक संक्रमित मरीज मिले, 18 लोगों की गई जान

Share Post

हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। प्रदेश में आज भी कोरोना के 1700 से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप प्रदेश में लगातार जारी है।

गुरुवार को 18 लोगों की मौत हो गई। कोविड से मंडी जिले में छह लोगों की मौत हुई है। वहीं कांगड़ा में पांच, सिरमौर में दो, शिमला में दो, हमीरपुर में दो और बिलासपुर के एक युवक की मौत संक्रमण से हुई है। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1774 मामले सामने आए हैं।

आज भी सबसे ज्यादा मामले कंगड़ा जिले से सामने आए हैं। कांगड़ा में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। कांगड़ा जिले में 449 मामले सामने आए हैं। हमीरपुर में 201 मामले दर्ज किए गए हैं। राजधानी शिमला में 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मंडी जिले में भी 188 मामले आए हैं।

बिलासपुर जिले में 119, चंबा में 38 मामले सामने आए हैं। किन्नौर जिले में 13 मामले सामने आए हैं। कुल्लू जिले में 87, स्पीति में 29, सिरमौर जिले में 110 नए मामले सामने आए हैं। सोलन जिले में 189, ऊना में 163 नए मामले सामने आए हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है।

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार के करीब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है। मामलों के लगातार बढ़ने से राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बनी हुई है। छह जिलों में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं।

एक जिला में 200 और एक में 400 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा 690 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। किस जिले के एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में कोविड से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1241 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 11859 हो गई है।

सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज कांगड़ा जिला में हैं। यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 2663 है, जबकि सोलन में यह आंकड़ा 2180 है। इसी तरह शिमला में 1264, सिरमौर में 1019, ऊना में 1030, हमीरपुर में 929, मंडी में 993 और बिलासपुर में 613 एक्टिव मरीज हैं, वही कुल्लू में 473 एक्टिव मरीज हैं।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

बागवानी को भी भारी नुकसान, खेतों में सड़ने लगी गेहूं की फसल

Read Next

दिल्ली एम्स निदेशक का दावा : दो मास्क पहनना कोरोना संक्रमण से बचाव में ज्यादा कारगर

Leave a Reply

Most Popular