ब्रेकिंग न्यूज़

ग्वालियर किले की तस्वीरों को कर्नाटक में मस्जिद के नीचे से निकला जैन मंदिर बता कर किया जा रहा है वायरल

ग्वालियर किले की तस्वीरों को कर्नाटक में मस्जिद के नीचे से निकला जैन मंदिर बता कर किया जा रहा है वायरल
Share Post

सोशल मीडिया पर एक 4 तस्वीरों का कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को एक पुरानी इमारत का मुआयना करते देखा जा सकता है।

तस्वीरों में भगवान महावीर की मूर्तियां प्रमुख तौर पर देखी जा सकती हैं। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह कर्नाटक के रायचूर की तस्वीरें हैं, जहां एक मस्जिद के नीचे यह जैन मंदिर निकला है। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत निकला।

असल में यह ग्वालियर किले के अंदर की तस्वीरें हैं।क्या है वायरल पोस्ट में? वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है “कर्नाटक रायचूर में रोड़ सौंदर्यी करण करने के लिये मस्जिद गिराई…उस मस्जिद के नीचे निकला जैन मंदिर

पड़ताल जांच के लिए हमने इन तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। हमें यह सभी तस्वीरें इंटरनेट पर मिली। सभी तस्वीरें ग्वालियर फोर्ट की निकलीं। तस्वीरों को ठीक से जांचने पर हमने पाया कि पहली, दूसरी और तीसरी तस्वीरें एक ही जगह की हैं, 

सोशल मीडिया पर एक 4 तस्वीरों का कोलाज वायरल हो रहा है,

अलग–अलग एंगल से नीचे दिए गए कोलाजों में आप ये समानताएं देख सकते हैं। कोलाज में दिख रही चौथी तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया इस तस्वीर के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह तस्वीर ग्वालियर फोर्ट की है।

इस विषय में पुष्टि के लिए हमने दैनिक जागरण के ग्वालियर इनपुट हेड बलराम सोनी से संपर्क साधा। उन्होंने कहा, “यह तस्वीरें ग्वालियर फोर्ट में बने मंदिर की हैं।” इस विषय में बलराम सोनी ने ग्वालियर के जाने-माने इतिहासकार आशीष द्विवेदी से भी बात की।

उन्होंने बताया, “यह तस्वीरें ग्वालियर फोर्ट की हैं। इन मूर्तियों को राजा डूंगरेन्द्रसिंह तोमर के काल में (1425-1459) ग्वालियर फोर्ट में स्थापित किया गया था।” बलराम सोनी ने हमें फोर्ट की आज की तस्वीरें भी भेजीं। इन्हें नीचे देखा जा सकता है। तस्वीरें उन्हीं एंगल से खींची गयीं, जो वायरल पोस्ट में दिख रही हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

आज आसमान में दिखाई देगी अनूठी घटना, इसके गवाह बनने से चूक न जाना आप, जानें- कब और क्‍यों होता है ऐसा

Read Next

पत्नी की ब्लर फोटो पर आए भद्दे कमेंट तो इरफान पठान बोले- मैं उसका साथी हूं, मालिक नहीं

Leave a Reply

Most Popular