ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतक शहर की सड़कों में 1 मई से दौड़ेंगी पांच वातानुकूलित बसें

रोहतक शहर की सड़कों में 1 मई से दौड़ेंगी पांच वातानुकूलित बसें

रोहतक शहर की सड़कों में 1 मई से दौड़ेंगी पांच वातानुकूलित बसें

Share Post

शहर की सड़कों पर सिटी बसें जल्द दौड़ती नजर आएंगी। इसके लिए 35 सीटों वाली पांच बसों के संचालन को मंजूरी दे दी गई है। 1 मई से शहरवासी बस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

बसें नए बस स्टैंड से चलकर नगर निगम की सीमा में विभिन्न रुटों पर दौड़ेंगी। खास बात ये भी है कि पर्यावरण के मद्देनजर बसें या तो सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक होंगी। इतना ही नहीं किराया भी मात्र दस रुपये रखा गया है। साथ ही बसें वातानुकूलित होंगी।

यहां बता दें कि ठेका तीन साल के लिए दिया जाएगा और अगर कंपनी का कार्य संतोषजनक हुआ तो उसका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं नगर निगम इसके लिए प्रति बस 15 हजार रुपये किराया लेगा। इस समय शहर में पांच बसें फेरे लगा रही हैं।

कुल मिलाकर कुछ समय बाद दस बसें शहर में दौड़ने लगेंगी। नए बस स्टैंड से होंगी रवाना जिन पांच बसों के संचालन को मंजूरी मिली है ये बसें नए बस स्टैंड से होते हुए विभिन्न रुटों पर जाएंगी। इसके लिए सवारी को दस रुपये किराया देना होगा।

शहर की सड़कों पर सिटी बसें जल्द दौड़ती नजर आएंगी।

सवारी चाहे किसी भी स्टैंड से बैठा और किसी भी स्टैंड पर उतरे उसकी टिकट केवल दस रुपये ही लगेगी। ऐसे में इन बसों के चलने से जनता के ऑटो के मुकाबले कम पैसे लगेंगे क्योंकि ऑटो का किराया 15 रुपये है। सिटी बसों के संचालन के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए थे।

जिसकी आखिरी तिथि गत 13 जनवरी थी। लोगों को सुगम यातायात देने के लिए दी गई मंजूरी : मेयर आमजन को सुगम व सस्ता यातायात उपलब्ध करवाने के लिए शहर में 35 सीटों वाली 5 बसों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। 1 मई 2021 से इन बसों का शहर में संचालन शुरू हो जाएगा।

ये बस सेवा शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगी। सभी बसें वातावरण को ध्यान में रखते हुए सीएनजी अथवा इलेक्ट्रिक होंगी। लोग केवल 10 रुपये में नियमित रुट पर वातानुकूलित बस में सफर कर सकेंगे।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

मौसम: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी

Read Next

इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल : बेटियों पर आधारित कविता सुन भाव विभोर हुए श्रोता

Leave a Reply

Most Popular