ब्रेकिंग न्यूज़

23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र, लोगों ने की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर पुस्तकालय खोलने की मांग

23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र, लोगों ने की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर पुस्तकालय खोलने की मांग

23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र, लोगों ने की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर पुस्तकालय खोलने की मांग

Share Post

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को बजट सत्र को लेकर बडा फैसला लिया है।

यह सत्र 23 से 29 मार्च तक चलेगा। सरकार ने एक आधिकारिक ऐलान कर इसकी जानकारी दी। हालांकि इस बार बजट को लेकर केजरीवाल सरकार ने एक नई पहल की है। इसके लिए सरकार ने लोगों से सुझाव मांगे थे कि दिल्ली का बजट कैसा हो और आम आदमी से जुड़े किन मुद्दों को इसमें शामिल किया जाए।

दिल्ली का बजट कैसा होना चाहिए, इस मुद्दे पर अपनी राय देने के लिए दिल्ली सरकार को कुल 5500 सुझाव मिले हैं। पिछले साल मौजूदा बजट के लिए देशभक्ति का बजट बनाने के बाद अब अगले साल यानी 2022-23 के लिए सरकार ने इस बार भी एक नया प्रयोग किया है।

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को बजट सत्र को लेकर बडा फैसला लिया है।

जिसके तहत इस बार दिल्ली का बजट जनता की राय पर बनाया जाएगा।

दिल्ली का सालाना बजट तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों से सलाह और सुझाव मांगे थे, जिनका समय 15 फरवरी को खत्म हो गया। दिल्ली सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के क्षेत्रों से जुड़े समाज के सभी वर्गों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुझावों का उद्देश्य निवासियों के सामने आने वाली जमीनी समस्याओं का समाधान करना है। सुझाव में शहर के एक जागरूक व्यक्ति ने मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मोहल्ला पुस्तकालय खोलने की मांग की है। इसी तरह, एक अन्य निवासी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किफायती पार्किंग की मांग की है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

केजरीवाल सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय

Read Next

पंजाब और उत्तर प्रदेश के साथ कई हिस्सों में ओलावृष्टि, हरियाणा में दो घंटे के भीतर शुरू होगी बारिश

Leave a Reply

Most Popular