ब्रेकिंग न्यूज़

छालीवुड पर कोरोना का खौफ, नई छत्तीसगढ़ी फिल्में वैक्सीन आने के बाद ही रिलीज होंगी

छालीवुड पर कोरोना का खौफ, नई छत्तीसगढ़ी फिल्में वैक्सीन आने के बाद ही रिलीज होंगी

छालीवुड पर कोरोना का खौफ, नई छत्तीसगढ़ी फिल्में वैक्सीन आने के बाद ही रिलीज होंगी

Share Post

रायपुर. सिनेमाघरों के साथ मल्टीप्लेक्स भी खुल गए हैं, लेकिन जहां तक दर्शकों का सवाल है तो वे गिनती के आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं ने फैसला किया है,

जब तक वैक्सीन नहीं आएगी, तब तक नई फिल्में रिलीज नहीं करेंगे। करीब दर्जनभर नई फिल्में बनकर तैयार हैं, पर अभी पुरानी फिल्मों को ही फिर से प्रदर्शित किया जा रहा है। निर्माता अभी रिस्क लेने के पक्ष में नहीं हैं।

फिल्मों की शूटिंग भी अगले माह से प्रारंभ होगी। छत्तीसगढ़ का फिल्म जगत ज्यादा विस्तारित नहीं है। यहां पर गिनती के कलाकार ही हैं। इन कलाकाराें के साथ काम करने वाले सारे लोगों को और गानों का एलबम बनाने वालों भी शामिल किया जाए तो करीब एक हजार लोग हैं।

आज की तारीख में इन सभी के पास कोई काम नहीं है। सभी कोरोना के कारण पिछले नौ माह से अपने घर में बैठे हैं।ढाई हजार गानों का नुकसान छत्तीसगढ़ में भले फिल्में कम बनती हैं, लेकिन रोज कम से कम दस गानों की शूटिंग होती है।

रायपुर. सिनेमाघरों के साथ मल्टीप्लेक्स भी खुल गए हैं,

जब लॉकडाउन लगा था, तब पहले माह में तीन सौ गाने नहीं बन सके थे। इस हिसाब से देखा जाए तो 9 माह में ढाई हजार से ज्यादा गानों का नुकसान हुआ है। अभी कोरोना के कहर को देखते हुए कोई भी गाना बनाने का भी रिस्क नहीं लेना चाहता है।

गानों के साथ फिल्मों की भी शूटिंग अगले माह करने की तैयारी है। दस करोड़ फंसे छालीवुड की करीब एक दर्जन फिल्में बनकर तैयार हैं। इनमें अनुज शर्मा और मन कुरैशी जैसे बड़े स्टार कलाकारों की भी फिल्में हैं।

इसको स्क्रीन मिलने का इंतजार है। जहां तक फिल्मों के बजट का सवाल है ताे एक फिल्म का 20 लेकर 50 लाख तक का बजट रहता है। आधा दर्जन फिल्में फ्लोर पर हैं, जिनकी शूटिंग अटकी हुई है। फिल्मों की फिर से शूटिंग करने का भी कोई अभी रिस्क लेना नहीं चाहता है।

फिल्म निर्माता लखी सुंदरानी का कहना है, फिल्म निर्माताओं के करीब दस करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। नहीं लेंगे रिस्क फिल्म निर्माता संघ के संतोष जैन का कहना है, सिनेमाघरों के साथ मल्टीप्लेक्स में जो भी फिल्में लग रही हैं,

उससे किसी को कोई फायदा नहीं हो रहा है। संचालकों का खर्च ही नहीं निकल रहा है। ऐसे में कोई भी निर्माता अपनी नई फिल्म रिलीज करके रिस्क नहीं लेना चाहता है।

पुरानी फिल्में हंस झन पगली, भांवर के साथ ऐसी फिल्में, जो पहले बहुत ज्यादा चली हैं, उनको ही फिर से लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया, उनकी भी एक नई फिल्म मिस्टर चंदनिया जनवरी में रिलीज होगी।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

कोरोना वायरस: बिहार में आज 482 नये मामले आए सामने, जानें पटना समेत इन जिलों में कैसे हैं हालात

Read Next

कौशाम्बी रोड एक्सीडेंट: कार पर रेत से लदा ट्रक पलटा, 8 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Most Popular