ब्रेकिंग न्यूज़

सीबीएसई ने बदला ​पैट्रन 10वीं-12वीं की परीक्षा में OMR सीट भरने के नए निर्देश जारी

सीबीएसई ने बदला ​पैट्रन 10वीं-12वीं की परीक्षा में OMR सीट भरने के नए निर्देश जारी

सीबीएसई ने बदला ​पैट्रन 10वीं-12वीं की परीक्षा में OMR सीट भरने के नए निर्देश जारी

Share Post

केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के टर्म-वन एग्जाम के दौरान गड़बड़ी पकड़ने के बाद

ओएमआर शीट भरने का तरीका बदल दिया है। सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट में प्रश्न के उत्तर के सापेक्ष भरे जाने वाले गोले के सामने स्माल लेटर में ए, बी, सी, डी लिखने की बजाय अब कैपिटल लेटर में ए, बी, सी, डी लिखने को कहा गया है।

अभी तक विद्यार्थियों को छूट थी कि वो कैपिटल या स्माल किसी भी लेटर में ओएमआर शीट पर अपने उत्तर भर सकते थे. लेकिन बोर्ड के नए निर्देश के अनुसार अब बचे हुए सभी पेपरों में सिर्फ कैपिटल लेटर में ही उत्तर लिखना होगा। सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में बदलाव के पीछे मूल्यांकन में अक्षर को पहचानने में होने वाली असुविधा को कारण बताया है।

टर्म-वन की परीक्षा में उसी दिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। परीक्षा होने के आधे घंटे बाद सीबीएसई आंसर-की भेजता है, जिसके आधार पर कापियों का मूल्यांकन स्कूल के शिक्षक ही करते हैं। मूल्यांकन के बाद उसी दिन अंक चढ़ाकर उत्तर पुस्तिकाओं को भी सीबीएसई को भेजना होता है।

परीक्षा केंद्रों से भेजी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं की बारीकी से जांच करने के बाद सीबीएसई ने अब कैपिटल ए, बी, सी, डी लिखने को कहा है। परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान इनविजिलेटर परीक्षार्थियों के ओएमआर में कैपिटल में ए, बी, सी, डी लिखना भी जाचेंगे। आब्जर्वर भी यह देखेंगे और सुनिश्चित कराएंगे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

चंडीगढ़ में मिला ओमिक्रोन का केस, अब हरियाणा और पंजाब में बढ़ा खतरा

Read Next

मिस यूनिवर्स 2021: जानें कौन हैं हरनाज संधू, ये हैं उनकी प्रेरणा

Leave a Reply

Most Popular