ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में फिर हुई कैटरिंग सेवा शुरू

दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में फिर हुई कैटरिंग सेवा शुरू

दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में फिर हुई कैटरिंग सेवा शुरू

Share Post

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी 12310 में अब रेल यात्रियों के लिए खानपान की सुविधा होगी।

कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों में कैटरिंग सेवा बंद कर दी गई थी। दूसरी लहर से पहले ई-खानपान की सेवा शुरू की गई थी। इस सेवा के जरिए यात्री बाहर से खाना मंगवा सकते हैं। अब धीरे-धीरे ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा शुरू की जा रही है,

जिससे यात्रियों की परेशानी दूर हो सके। गौरतलब है कि यात्री लंबे समय से ट्रेनों में केटरिंग सुविधा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को यह सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी थी। आईआरसीटीसी इस सेवा को ट्रेनों में चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है।

राजधानी 12310 में अब रेल यात्रियों के लिए खानपान की सुविधा होगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा राजेंद्र नगर राजधानी में भी शुरू की जा रही है।

यह सेवा राजेंद्र नगर से चलने वाली राजधानी में एक फरवरी से और नई दिल्ली से दो फरवरी से चलने वाली इस ट्रेन में उपलब्ध होगी। वहीं, जानकारी यह भी सामने आई है कि जिन रेल यात्रियों ने केटरिंग सुविधा शुरू होने से पहले टिकट बुक कराया था, वे अब इसकी सेवा आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए बुक करा सकते हैं।

रेलवे के मुताबिक अगर यात्री ने टिकट में कैटरिंग सर्विस का विकल्प नहीं चुना है और यात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल करना चाहता है तो वह 50 रुपये अतिरिक्त टीटीई कैटरिंग फीस देकर सर्विस ले सकता है। काउंटर पर यात्री भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करके खानपान सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

दिल्ली सरकार दे रही है किसानों को सबसे अधिक मुआवजा : केजरीवाल

Read Next

पीएम मोदी ने कहा- इस बजट से गरीबों का होगा कल्याण, जीवन के हर क्षेत्र को बनाएगा आधुनिक

Leave a Reply

Most Popular