ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में जहरीली शराब से 16 की मौत, प्रशासन 10 मौत को बता रहा संदिग्ध

बिहार में जहरीली शराब से 16 की मौत, प्रशासन 10 मौत को बता रहा संदिग्धबिहार में जहरीली शराब से 16 की मौत, प्रशासन 10 मौत को बता रहा संदिग्ध

बिहार में जहरीली शराब से 16 की मौत, प्रशासन 10 मौत को बता रहा संदिग्ध

Share Post

बिहार के बेतिया जिले में एक साथ 16 लोगों की मौत के मामले में आंकड़ों की बाजीगरी जारी है।

एक तरफ ग्रामीणों का दावा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है तो दूसरी तरफ प्रशासन का मानना है कि 4 लोगों की मौत जहरीली शराब से और 2 की मौत बीमारी से हुई है। जबकि 10 अन्य लोगों की मौत के कारण को प्रशासन अभी संदिग्ध मान रहा है।

प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। दरअसल जहरीली शराब से संदिग्ध मौत मामले में बेतिया जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी की है। इस प्रेस रिलीज में कुल 16 लोगो के मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टी की है।

जिला प्रशासन के मुताबिक दो लोगो की बीमारी से मौत हुई है। 4 की जहरीली शराब से मौत की बात परिजनों ने स्वीकार किया है। 10 लोगों की मौत संदिग्ध है जिसकी जांच शुरू हो गयी है।

16 लोगों की मौत के मामले में आंकड़ों की बाजीगरी जारी है।

कुल 14 लोगों की जहरीली शराब से संदिग्ध हाल में मौत की जिला प्रशासन ने सूची भी जारी की है। ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत के हवाले से प्रशासन ने मौत के कारणों की पुष्टि करने का दावा किया है।

बेतिया में 16 लोगों के मौत की घटना 15 जुलाई की है जब लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में एक के बाद एक लोगों की मौत होने से खलबली मच गई। मामले की जांच में पहुंची टीम को परिजनों ने बताया कि सभी ने अवैध रूप से सप्लाई की गई जहरीली शराब पी थी।

शुरुआती दौर में 8 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे आंकड़ा 16 तक पहुंच गया। इनमें से 2 लोगों की मौत बीमारी के कारण होना बताया गया। ग्रामीणों के मुताबिक 14 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

लेकिन प्रशासन अभी 4 लोगों की मौत ही जहरीली शराब के कारण होने की बात कह रहा है। अन्य 10 की मौत को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

ट्विटर यूजर ने शेयर किया मेट्रो में धमाके का वीडियो, डीएमआरसी ने दी ये सफाई

Read Next

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कर दिया तीसरी लहर का ऐलान, वैक्सीन लेने तक रहो सावधान

Leave a Reply

Most Popular