ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी सरकार देगी मृतक परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा, हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच

यूपी सरकार देगी मृतक परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा, हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच

यूपी सरकार देगी मृतक परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा, हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच

Share Post

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। यहां मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

वहीं सतीश चंद्र मिश्रा को भी लखनऊ आवास में नज़रबंद कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ में अपने घर के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। इससे पहले, अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं।

इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। लखीमपुर हिंसा के लिए केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जिम्‍मेदार ठहराते हुए किसानों ने आरोपित की गिरफ्तारी होने तक शवों का अंतिम संस्‍कार न करने का ऐलान किया है। उधर, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे।

वे पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए आज लखीमपुर जा रहे हैं। बता दें कि कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है।

प्रियंका गांधी बोलीं मिले बिना नहीं जाऊंगी लखीमपुर खीरी की घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा दे देना चाहिए

साथ ही उनकी बर्खास्तगी की मांग की। साथ ही योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जब भी मैं कहीं जाना चाहती हूं तो सरकार रोक देती है। इससे पहले हाथरस, सोनभद्र और सीएए-एनआरसी को लेकर लखनऊ गई। तब भी इस सरकार ने मुझे रोका। लेकिन अब में पीड़िता परिवार से मिले बिना नहीं जाऊंगी। यूपी के एडीजी ने की घोषणा यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि कल लखीमपुर खीरी में मारे गए

4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी। घायलों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को ज़िले का दौरा नहीं करने दिया गया है।

हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है।

घटना पर सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले की घटना के बाद आये सियासी भूचाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की निष्पक्ष जांच और अफवाह से बचाव के लिये सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सरकार घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हे पूरा न्याय दिलाया जायेगा।

योगी ने लखीमपुर खीरी जिले में हालात नहीं बिगड़ने देने के लिये सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से बातचीत में योगी ने कहा कि आवेश में हुई हिंसा से दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है। सरकार पीडितों के साथ खड़ी है और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

शाहरुख-गौरी को भी पता था कि बेटा आर्यन खान बीते 4 सालों से ड्रग्स लेता है

Read Next

आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार, विजय विहार इलाके में अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़

Leave a Reply

Most Popular