ब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के मॉल में ड्राइव-इन सेंटर की शुरुआत, गाड़ी में बैठकर ही लगवा सकेंगे टीका

नोएडा के मॉल में ड्राइव-इन सेंटर की शुरुआत, गाड़ी में बैठकर ही लगवा सकेंगे टीका

नोएडा के मॉल में ड्राइव-इन सेंटर की शुरुआत, गाड़ी में बैठकर ही लगवा सकेंगे टीका

Share Post

नोएडा में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। इस बीच लोगों को और ज्यादा सहुलियत के लिए एक नई पहल की गई है। नोएडा के डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को ड्राइव-इन सेंटर बनाया गया है।

यहां आपको गाड़ी में बैठे-बैठे ही कोरोना का टीका दिया जाएगा। इससे संक्रमण फैलने का खतरा और भीड़ लगने से भी निजात मिल जाएगी। नोएडा यूपी का पहला शहर बन गया है, जहां ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया है।

यहां जाकर 45 के अधिक आयु के लोग ही गाड़ी में बैठ कर टीकाकरण करवा सकते है। टीकाकरण की गति में तेजी लाई जाएगी: स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले इसकी पूरी कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है। यह योजना भी इसी का एक हिस्सा है। पार्क प्लस व डीएलएफ माल आफ इंडिया के सहयोग से नए प्रयोग की शुरुआत की जा रही है।

नोएडा में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है।

जिला पुलिस की ओर से टीकाकरण स्थल के लिए वरिष्ठ नागरिकों को फ्री कैब सेवा भी प्रदान कर रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीकाकरण की गति में तेजी लाई जाएगी। टीकाकरण के लिए देना होगा

ये विवरण लोगों को वैक्सीनेशन से करवाने पहले नाम, जन्म तिथि, आयु, मोबाइल नंबर और एक आइडी कार्ड का विवरण देना होगा। कार में टीकाकरण के बाद, टीकाकरण वाले व्यक्ति को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में अपनी गाड़ी में इंतजार करना होगा।

यदि आवश्यक हो चिकित्सीय सहायता के लिए कार का हार्न बजाना होगा। अभी तक सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा इंदिरा गांधी कला केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी टीकाकरण के लिए कैंप लगा रहे हैं।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

दिल्ली कोरोना वायरस: ये आंकड़े बताते है दिल्ली में कितनी तेजी से नीचे गिरा कोरोना का ग्राफ

Read Next

दिल्ली के इस गांव में कोरोना का कोहराम, 15 दिनों में 40-50 लोगों की हुई मौत

Leave a Reply

Most Popular