ब्रेकिंग न्यूज़

गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने दी किसानोंं की ‘ट्रैक्टर रैली’ को मंजूरी, 3000 वालंटियर फोर्स के साथ ये रूट किया तय

गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने दी किसानोंं की 'ट्रैक्टर रैली' को मंजूरी, 3000 वालंटियर फोर्स के साथ ये रूट किया तय

गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने दी किसानोंं की ‘ट्रैक्टर रैली’ को मंजूरी, 3000 वालंटियर फोर्स के साथ ये रूट किया तय

Share Post

किसानों का विरोध नये कृषि कानून को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 61 दिनों से जारी है। दिल्ली की कड़ाके की सर्दी में बॉर्डरों पर अभी भी किसान डटे हुये है। वहीं, किसानों को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने की पुलिस ने मंजूरी दे दी है।

जिसे लेकर किसान नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसान नेता हरिंदर सिंह लखोवाल ने बताया कि हमारा रूटमैप कुल 500 किलोमीटर का है। हमने रूटमैप बना लिया है और कल नेट पर डाल देंगे। सरकार इंतजाम करे ताकि कुछ गड़बड़ न हो।

हमने 3,000 वालंटियर की फोर्स बनाई है ताकि कुछ गड़बड़ न हो। ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्वक होगी। उधर, गाज़ीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली को लेकर हम यहां से अक्षरधाम जाएंगे, अक्षरधाम से वापस आएंगे

केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 61 दिनों से जारी है।

और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे। ये 46 किलोमीटर का रूट है। पुलिस हमारे साथ रहेगी। इससे पहले, किसान नेताओं ने गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले लोगों से 24 घंटे के लिए राशन उपलब्ध रखने के साथ ही परेड के दौरान शांति बनाए रखने की रविवार को अपील की।

वहीं, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने की मांग का सम्मान करते हुए दिल्ली के 3 जगह से- सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिगेट्स को हटाकर दिल्ली के अंदर मेन रोड पर कुछ किलोमीटर तक अंदर आने पर सहमति हुई है।

उन्होंने कहा कि टिकरी बॉर्डर से प्रवेश करने पर 63-64 किलोमीटर के स्ट्रेच, सिंघु बॉर्डर से 62-63 किलोमीटर के स्ट्रेच और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलोमीटर के स्ट्रेच की अनुमति है। ट्रैक्टरों को इस तरह से लाया जाए कि मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से हो।

एक किसान नेता ने कहा कि किसी के पास भी कोई हथियार या शराब नहीं होनी चाहिए। भड़काऊ संदेश वाले बैनर की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परेड शुरू करने के लिए तीन स्थान तय किए गए हैं जिनमें सिंघू, टीकरी एवं गाजीपुर बॉर्डर शामिल हैं।

परेड के दौरान किसान नेता अपनी कार में सबसे आगे चलेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगा रहेगा और इस दौरान लोक संगीत एवं देशभक्ति गीत बजेंगे। प्रत्येक ट्रैक्टर पर केवल पांच लोगों के सवार होने की अनुमति रहेगी।

एक किसान नेता ने कहा कि ठंड को देखते हुए सभी अपनी जैकेट एवं कंबल आदि साथ रखें और सभी को अपनी परेड की शुरुआत के स्थान पर वापस आना है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सिपाही भर्ती परीक्षा: बाथरूम में जाकर मोबाइल से प्रश्न पत्र वायरल करता अभ्यर्थी रंगे हाथों अरेस्ट

Read Next

मौसम: पिछले दो दिनों से दिल्ली में भीषण सर्दी, शीतलहर और कोहरे से भी अभी नहीं मिलेगी राहत

Leave a Reply

Most Popular