ब्रेकिंग न्यूज़

योगी के डिनर में शामिल हुए शिवपाल-राजभर, राष्ट्रपति चुनाव से पहले यूपी में बदले समीकरण

योगी के डिनर में शामिल हुए शिवपाल-राजभर, राष्ट्रपति चुनाव से पहले यूपी में बदले समीकरण

योगी के डिनर में शामिल हुए शिवपाल-राजभर, राष्ट्रपति चुनाव से पहले यूपी में बदले समीकरण

Share Post

NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचीं.

यहां उन्होंने बीजेपी और सहयोगी दलों से समर्थन मांगा. NDA उम्मीदवार के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि में डिनर का आयोजन किया. इसमें सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, शिवपाल यादव, राजा भैया और बसपा विधायक भी शामिल होने पहुंचे. चारों नेताओं की उपस्थिति ने राजनीतिक समीकरण बदलने के संकेत दे दिए हैं.

इसके साथ ही सपा गठबंधन में दरार भी बढ़ना तय हो गया है. बता दें कि एनडीए की उम्मीदवार का Jansatta Dal (Loktantrik) के दोनों विधायक भी समर्थन देंगे. पार्टी प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन देना वक्त के हिसाब से जरूरी है. रात्रिभोज में बसपा विधायक उमाशंकर भी शामिल हुए हैं.

NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचीं.

राजा भैया ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की है कि वह, राजभर, शिवपाल यादव और उमा शंकर सिंह रात्रिभोज में शामिल हुए हैं.

बीजेपी विधायक और सांसदों के साथ बैठक भी हुई वहीं, सीएम योगी के डिनर में ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव भी शामिल हुए. योगी ने विधायकों और सांसदों को डिनर पर बुलाया था. इससे पहले लोक भवन में बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक हुई. योगी ने ये डिनर पार्टी अपने आवास पांच कालिदास पर रखी थी. 

दो दिन पहले विपक्ष के उम्मीदवार आए थे लखनऊ बता दें कि दो दिन पहले विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी लखनऊ आए थे, तब अखिलेश यादव ने राजभर और शिवपाल यादव को बैठक में शामिल होने नहीं बुलाया था. उससे पहले अखिलेश ने राजभर के एसी से बाहर निकलने की सलाह पर प्रतिक्रिया दी थी. अखिलेश ने साफ कह दिया था कि सपा को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है. माना जा रहा है कि इसी बात से राजभर नाराज चल रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, महाराष्ट्र, गोवा समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Read Next

दिल्ली में मौसम का बदला मिजास, कई इलाको में आज हो सकती है बारिश

Leave a Reply

Most Popular