ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब-राजस्थान में जंग, जानें क्या है पूरा मामला ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा ‘नहर में जहर’

पंजाब-राजस्थान में जंग, जानें क्या है पूरा मामला ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा ‘नहर में जहर’

पंजाब-राजस्थान में जंग, जानें क्या है पूरा मामला ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा ‘नहर में जहर’

Share Post

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ‘नहर में जहर’ ट्रेंड कर रहा है तो हम आपको बताते हैं कि क्या है ये नहर में जहर का मामला। तो मामला इंदिरा गांधी नहर परियोजना में काले पानी से जुड़ा है। दरअसल पंजाब में हरिके बैराज से गंदा और केमिकल युक्त पानी सोमवार को छोड़ा गया।

अब यह जहरीला पानी हनुमानगढ़ से होते हुए पीलीबंगा औऱ सूरतगढ़, अनूपगढड, घड़साना होते हुए राजस्थान के बीकानेर पहुंच गया है। नदियों में फैक्ट्रियों का गंदा औऱ जहरीला पानी बहाना तो आम बात हो चुकी है। लेकिन इन नहर में जो जहरीला औऱ काला गंदा पानी बहाया गया इससे बड़ी चिंता इसलिए भी खड़ी हो गई है कि लगभग 10 जिलों के 2 करोड़ लोग इस नहर के पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

इसके बाद भी सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। आपको बता दें कि ये पहली बार हुआ हो ऐसा नहीं है बल्कि हर नहरबंदी के बाद पंजाब की ओर से इस तरह का जहरीला पानी नहरों में छोड़ा जाता है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में इसके खिलाफ लंबे समय से आंदोलन भी हो रहे हैं।

इस कृत्य के खिलाफ लोगों ने एनजीटी में याचिका भी लगाई थी और पंजाब सरकार पर 50 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे और जहरीले पानी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के भी आदेश हुए लेकिन कई अन्य आदेशों की तरह यह भी सिर्फ आदेश ही रहा। अमल इसपर भी कुछ नहीं हुआ। हालांकि अब अधिकारियों के दावे के मुताबिक पंजाब से दूषित पानी बंद करवा दिया गया है।

दरअसल पंजाब में हरिके बैराज से गंदा और केमिकल युक्त पानी सोमवार को छोड़ा गया।

क्या है मामला इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 60 दिन की बंदी के बाद 28 मई को हरिके से पानी छोड़ा गया था। यह पानी अगले कुछ दिनों में कई जिलों में पहुंचा। अब समस्या ये थी कि आईजीएनपी से कई जिलों के लिए पेयजल के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में जल विभाग इसी पानी को स्टोर भी करता है।

और यही पानी नहर से होता हुआ गांव औऱ शहरों में पहुंचेगा और लोगों को यही गंदा-जहरीला पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इंदिरा गांधी नहर भारत में सबसे बड़ी नहर परियोजनाओं में से एक है। ये नहर सतलज और व्यास नदियों के संगम पर निर्मित हरिके बांध से निकाली गई है। यह नहर पंजाब व राजस्थान को पानी की आपूर्ति करती है।

पंजाब में इस नहर की लंबाई 132 किलोमीटर है और वहां इसे राजस्थान फीडर के नाम से जाना जाता है। हरिके बैराज से नहरों में गंदा काला पानी प्रवाहित किए जाने की सूचना मिलने पर सोमवार को पंजाब में कोटकपूरा विधायक कुलतार सिंह ने गंदे पानी से जुड़े एक ट्वीट को रिट्टवीट किया जिसमें लिखा है कि इस पानी को 10 जिलों के लोग पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं। उनके साथ ही कई अन्य विपक्षी दलों के नेता और पानी के लिए काम करने वाली संस्थाओं के प्रमुख ने भी इस पर सवाल उठाए।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

दादी-पोती शौचालय में जीवन जीने के क्यों मजबूर हैं, वायरल वीडियो होने पर लोगों ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ

Read Next

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से फैन्स ने पूछा- किसके जैसी दिखती है वामिका, क्रिकेटर की बहन ने दिया ये जवाब

Leave a Reply

Most Popular