ब्रेकिंग न्यूज़

अब 400 मजदूरों के परिवारों की मदद करेंगे सोनू सूद, अधिकारियों की मदद से निकलवा रहे हैं लिस्ट

अब-400-मजदूरों-के-परिवारों-की-मदद-करेंगे-सोनू-सूद

अब-400-मजदूरों-के-परिवारों-की-मदद-करेंगे-सोनू-सूद

Share Post

मजदूरों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। लॉकडाउन के दौरान लंबे वक्त तक प्रवासी मजूदर भारी संख्या में शहरों से अपने गांव की ओर पलायन करते दिखे।

यातायात के साधन बंद होने की वजह से मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर चल पड़े थे। उस दौरान सोनू सूद ने लगातार मजदूरों और जरूरतमंदों को बस, ट्रेन और फ्लाइट से उनके घर पहुंचाने का काम किया, जिसकी सभी ने तारीफ की।

अब सोनू  कुछ अलग तरीके से 400 मजदूरों की मदद करने जा रहे हैं। दरअसल अपने गांव लौटते वक्त बहुत से मजदूर रास्ते में घायल हो गए। कई लोगों की मौत भी हुई थी।

400 मजदूरों के परिवारों की मदद करेंगे सोनू सूद

सोनू ने ऐसे मजदूरों के परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया है। सोनू सूद और उनकी टीम 400 प्रवासी मजदूरों और कामगारों के परिवारों की मदद करेगी, जो रास्ते में या तो घायल हो गए या जिनकी मौत हो गई।

यह ख़बर जरूर देखिये –बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है

सोनू और उनकी दोस्त नीति गोयल इन परिवारों को आर्थिक मदद देंगे। साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाएंगे। लॉकडाउन के बाद जो मजदूर अपने घर पहुंचे हैं उनके पास इनकम का कोई रास्ता अभी नहीं है।

परिवार चलाने के लिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोनू ने कहाकि ‘मैंने फैसला किया है कि जो प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचने के दौरान घायल हो गए या मारे गए उनके परिवार को एक सुरक्षित भविष्य दिया जाए।

मुझे लगता है कि उनकी मदद करना मेरी निजी जिम्मेदारी है। सोनू सूद ऐसे मजदूरों की लिस्ट निकलवाने में जुटे हुए हैं। वो उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकारियों से संपर्क में हैं।

इससे उन परिवारों के बारे में पता चल सकेगा।

इसके साथ ही बात दें कि ट्विटर पर सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद करते हुए देखे जा रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सीबीएसई के दसवीं कक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी- एचआरडी मंत्री निशंक

Read Next

जानिए भारत के अनोखे मंदिर की कहानी, जहां मछ्ली को दिया जाता है महत्व

Leave a Reply

Most Popular