ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन फ़िलहाल नहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टरों को नाईट कर्फ्यू लगाने का अधिकार

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन फ़िलहाल नहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टरों को नाईट कर्फ्यू लगाने का अधिकार

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन फ़िलहाल नहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टरों को नाईट कर्फ्यू लगाने का अधिकार

Share Post

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम हाउस में हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। संक्रमण रोकने जरूरी होने पर नाईट कर्फ्यू लगाने का अधिकार कलेक्टरों को दिया गया है।

रात 9 बजे के बाद दुकानें और बाजार बंद होंगे। होटल रेस्टोरेंट 10 बजे तक खुले रहेंगे। 10 बजे के बाद पार्सल की सुविधा प्रदान की जाएगी। कलेक्टर अपने-अपने जिलों में गंभीरता से इसकी समीक्षा करेंगे और निर्णय लेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रविवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव में जो कोरोना फैल रहा है,

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम हाउस में हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है

उसे काफी गंभीरता से लिया है। गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। संक्रमित जिलों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला लिया है कि रात 9 बजे के बाद शहर में सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगेगा। स्ट्रीट वेंडर्स को भी रात 9 के बाद संचालन की अनुमति नहीं होगी।

रेस्टोरेंट्स रात 10 के बाद नहीं खुलेंगे। जिलों में और जिन इलाकों में संक्रमण लगातार फैल रहा है, वहां पर कंटेंनमेंट जोन बनाने और उसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उद्योग, व्यापार को प्रभावित करने की हमारी कोई इच्छा नहीं है। फिलहाल हम लॉकडाउन की दिशा में नहीं जा रहे हैं।

वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर वैक्सिनेशन में तेजी लाने और संक्रमण रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कंटेंनमेन जोन में सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं। जिन जिलों में कोरोना फैल रहा है, वहां बजट और मैनपॉवर की जरूरत होगी,

उसकी समीक्षा की गई। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन वालों वाले बेड की व्यवस्था की जाएगी। कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ अब पंजाब को पीछे छोड़कर कोरोना मरीज के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

संक्रमण में तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा,

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, मुख्यमंत्री के एसीएस सुब्रत साहू, एसीएस स्वास्थ्य रेणु जी. पिल्लई, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी , आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सीआर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

कोरोना की लहर जारी, हर पल बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 68,020 नए केस

Read Next

जानें अपने राज्य का ताजा मौसम अपडेट, भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी गर्मी से हाल बेहाल, लू का अलर्ट

Leave a Reply

Most Popular