ब्रेकिंग न्यूज़

लाल किले की बढ़ाई गई सुरक्षा किसान आंदोलन और आतंकवादी हमले को लेकर, गेट पर लगाए गए बड़े-बड़े कंटेनर्स

लाल किले की बढ़ाई गई सुरक्षा किसान आंदोलन और आतंकवादी हमले को लेकर, गेट पर लगाए गए बड़े-बड़े कंटेनर्स

लाल किले की बढ़ाई गई सुरक्षा किसान आंदोलन और आतंकवादी हमले को लेकर, गेट पर लगाए गए बड़े-बड़े कंटेनर्स

Share Post

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है। क्योंकि किसान आंदोलन और आतंकवादी हमले की आंशका को देखते हुए लाल किले की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।

क्योंकि इस साल 26 जनवरी को जो हिंसा लाल किले पर हुई थी उसे पूरे देश ने देखा था। इस दौरान 700 पुलिस वाले घायल हो गए थे। वहीं, हर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से झंडा फहराते हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा के चौकस इंतजाम रहते हैं।

इसलिए सुरक्षा को और कड़ा किया जा रहा है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है और बड़े कंटेनर्स को भी लगाए गए है। ताकि अगर कोई प्रदर्शनकारी पुलिस के चक्रव्यूह को भेदकर आता है तो वह कंटेनर्स को पार ना कर पाए।

कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इससे पहले, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी करने एवं आतंकवाद संबंधी खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अपने समकक्षों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है।

इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड , बिहार, राजस्थान, चंडीगढ एवं जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों एवं दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया। जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त के दिन आतंकवादी के साथ असामाजिक तत्व हंगामा कर सकते हैं।

ये लाल किले पर प्रदर्शन करने की कोशिश भी कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों चप्पे-चप्पे पर तैनाती के अलावा एनएसजी और एसपीजी की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था की बारीक मॉनिटिरंग कर रही है।

बता दें कि हालि में ही लाल किले के ऊपर ड्रोन उड़ते दिखाई दिया था ये ड्रोन वेब सीरिज की शूटिंग के लिए उड़ाया जा रहा था। जिसकी इजाजत भी नहीं ली गई थी। ड्रोन को कब्जे में लेकर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जा रही है। इतनी कड़ी सुरक्षा का मुख्य कारण इस बार किसान आंदोलन को बताया जा रहा है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश का अनुमान, गर्मी से मिलेगी राहत

Read Next

देवस्थानम बोर्ड का विरोध बढ़ा उत्तराखंड में, अब आंदोलन में कूदे पुरोहितों के परिजन

Leave a Reply

Most Popular