ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना की तेज रफ्तार पर सरकार गंभीर, PM मोदी राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों संग कर रहे समीक्षा बैठक

कोरोना की तेज रफ्तार पर सरकार गंभीर, PM मोदी राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों संग कर रहे समीक्षा बैठक

कोरोना की तेज रफ्तार पर सरकार गंभीर, PM मोदी राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों संग कर रहे समीक्षा बैठक

Share Post

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो अब तो रोजाना नए केस की संख्या 2 लाख को भी पार कर गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,47,417 नए केस आए हैं. इस दौरान 84,825 मरीज ठीक भी हुए जबकि 380 लोगों की मौत हो गई. ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग शुरू हो गई है.

पिछली बैठक में PM मोदी ने कही थी ये बात बीते हफ्ते देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों, कोरोना टीकाकरण अभियान की स्थिति और ओमिक्रॉन वेरिएंट के असर को लेकर हाल जाना था. हफ्ते भर में कोरोना पर पीएम मोदी की दूसरी बड़ी बैठक

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हफ्ते भर में यह पीएम मोदी की दूसरी बड़ी बैठक है. बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में हर दिन करीब 2 लाख नए कोरोना मामले आ रहे हैं. कोरोना पर PM मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं.

PM मोदी राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों संग कर रहे समीक्षा बैठक

इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के हालात की समीक्षा करने वाले हैं.

श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान से तीन घंटे पहले ही यात्रियों को प्रवेश जम्मू कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के उद्देश्य से यात्रियों को अब उड़ान से तीन घंटे पहले ही हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति होगी. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

नए मामले मिजोरम में गुरुवार को कोविड-19 के 1054 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,49,492 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में आज कोरोना के लगभग 27,500 मामले आएंगे. पिछले 4 दिनों से कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है जो कि एक अच्छा संकेत है. बेड पर भर्ती होने की दर 15% है, हमारी लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि अब तक 265 पुलिसकर्मियों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. इनमें से मुंबई पुलिस में सबसे ज्यादा 126 लोगों की मौत हुई है. राज्य पुलिस में कोविड-19 के 2,145 सक्रिय मामले हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवज़ा देगी राज्य सरकार- कृषिमंत्री चौबे का बड़ा बयान

Read Next

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा मामले, मौत का आंकड़ा पहुंचा 31

Leave a Reply

Most Popular