ब्रेकिंग न्यूज़

किसानों से 6 रुपए में खरीदी फूल गोभी, चिल्हर में 30 और मॉल में कीमत 40 रुपए

किसानों से 6 रुपए में खरीदी फूल गोभी, चिल्हर में 30 और मॉल में कीमत 40 रुपए

किसानों से 6 रुपए में खरीदी फूल गोभी, चिल्हर में 30 और मॉल में कीमत 40 रुपए

Share Post

रायपुर. प्रदेश के फूल गोभी उत्पादक किसान सब्जी मंडियों में अपनी फसल 5-6 रुपए प्रति किलो में बेचने को मजबूर है। इधर इसी फूल गोभी को किसानों से खरीदकर शहर के माॅल में आम उपभोगताओं को 40 रुपए किलो व चिल्हर बाजार में 20-30 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है।

इससे किसानों को लाभ न मिलकर सारा मुनाफा मुनाफाखोर व्यापारियों के हिस्से में चला जा रहा है। फूल गोभी की तरह ही किसानों की टमाटर की फसल भी 2 से 3 रुपए प्रति किलो में थोक व्यापारी सब्जी मंडी में बोली लगा रहे हैं।

हर साल स्थानीय किसानों की सब्जियाें के बंपर उत्पादन के सीजन मेें मंडी में हरी सब्जियाेें के थोक भाव ताे कम हो जाते हैं, लेकिन चिल्हर बाजार व माॅल में आम उपभोगताओं को महंगे दाम पर ही सब्जियां बेची जाती हैं। खराब माैसम की मार झेलने के बाद किसानों की जो थोड़ी बहुत फसल बच जाती है,

किसान सब्जी मंडियों में अपनी फसल 5-6 रुपए प्रति किलो में बेचने को मजबूर है। चिल्हर में 30 और मॉल में कीमत 40 रुपए

उसका भी मंडी में उचित दाम नहीं मिल पाता और इस स्थिति में किसान अपनी फसल पानी के मोल बेचने या फसल पर ट्रैक्टर चलाने, मवेशियों के चरागन के लिए मजबूर होना पड़ता है। इधर केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारें किसानों की फसल के लिए सही बाजार निर्मित करने का दावा भर करती रही हैं।

इससे किसानों को उनके फसल उत्पादन की लागत का बाजार में सही कीमत आज भी नहीं मिल पा रही। छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने भी राज्य के किसानों को उनकी सब्जी व अन्य फसलों के सड़ने गलने, बिचौलिए,

मुनाफाखोर व्यापारियों से छुटकारा दिलाने फूड प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करने की बात कही है। 5 एकड़ में लगाई गोभी की फसल भाठागांव के नंदू सोनकर ने बताया कि उन्होंने 5 एकड़ में फूल गोभी की फसल लगाई है। सब्जी मंडी में 4-6 रुपए प्रति किलो थाेक व्यापारी खरीद रहे हैं।

बाजार में सही कीमत नहीं मिलने से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है। वहीं फसल की लागत नहीं निकलने से भारी आर्थिक घाटे में डूब गए हैं। पहली बार रोपी फूल गोभी की फसल बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गई थी और अब दूसरी बार की फसल पानी के भाव बेचनी पड़ रही है।

इसी तरह राजधानी के खुड़मुड़ा, भाठागांव, काठाडीह, दतरेंगा क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ में फूल गोभी व टमाटर की फसल उगाने वाले किसान मंडी में सही कीमत नहीं मिलने से रो रहे हैं। किसानों को भारी घाटा वर्तमान में मंडी में स्थानीय किसानाें की फूल गोभी,

टमाटर व अन्य हरी सब्जियां बंपर मात्रा में पहुंच रही हैं। इनमें फूल गोभी की थोक में 5-6 रुपए तक बोली लग रही है। वहीं टमाटर थोक में 2-3 रुपए मंडी में बिक रहा है। इधर मॉल में 40 रुपए व चिल्हर बाजार में 30 रुपए प्रति किलो फूल गोभी बेचे जाने की जानकारी मिल रही है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

परीक्षा से एक दिन पहले महिला परीक्षार्थी के वाट‍्सएप पर भेजी थी आंसर की, एक पुलिसकर्मी भी शामिल

Read Next

मौसम की जानकारी: बर्फीली हवाओं की आगोश में दिल्ली, न्यूनतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट, ठंड का सितम रहेगा जारी

Leave a Reply

Most Popular