ब्रेकिंग न्यूज़

झारखंड के एक अस्पताल में पांच मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

झारखंड के एक अस्पताल में पांच मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

झारखंड के एक अस्पताल में पांच मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

Share Post

भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। प्रतिदिन लाखों लोग कोरोना वायरस की जद में आ रहे हैं। इस बीच झारखंड के रांची सदर अस्पताल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, रांची सदर अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन सप्लाई में आई तकनीकी खराबीआ गई। जिस कारण पांच मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को सदर अस्पताल में मोक्स रेगुलेटर लीकेज की वजह से फट गया।

इससे करीब 1 घंटे 20 मिनट तक आईसीयू ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई। इस घटना के तत्काल बाद ऑक्सीजन फ्लो प्रेशर 50 से 12 तक पहुंच गया, कुछ ही समय में गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर हाई फ्लो सपोर्ट वाले 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया।


भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।

मरीजों की जान बचाने के लिए जंबो सिलेंडर कनेक्ट करने की भी कोशिश की गई लेकिन तब तक मरीजों ने दम तोड़ दिया। मरीजों के परिजनों और चश्मदीदों की माने तो ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों ने उनके सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

इस पूरे मामले में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया की मैनी फोल्ड पंचर होने की बात सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले के संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत की गई है।

उनका निर्देश प्राप्त हुआ है और उनके निर्देश के आलोक में हमने अपने सचिव को एक पत्र भेजा है। इसकी पूरी निष्पक्षता पूर्वक जांच होगी, यदि कोई भी इसमें दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

बिना पत्नी के बारात संग घर लौटा दूल्हा, शादी के दिन कोरोना संक्रमित हुई दुल्हन तो PPE किट पहनकर लिए 7 फेरे

Read Next

कोरोना का कहर: तमिलनाडु में 10 मई से दो हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन

Leave a Reply

Most Popular