ब्रेकिंग न्यूज़

किसानों का विरोध : जींद से पैदल टिकरी बॉर्डर पहुंचे 100 किसान

किसानों का विरोध : जींद से पैदल टिकरी बॉर्डर पहुंचे 100 किसान

किसानों का विरोध : जींद से पैदल टिकरी बॉर्डर पहुंचे 100 किसान

Share Post

किसान आंदोलन में अब हरियाणा का किसान भी पूरी तरह से जुट गया है। जींद से पैदल चलकर 100 किसान टीकरी बॉर्डर पर पहुंचे। किसान नेता विकास सीसर ने इन सभी का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को समझ जाना चाहिए

कि पिछले 31 दिनों से टीकरी बॉर्डर पर किसान सड़क पर बैठे हैं। लेकिन सरकार उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं है। राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के बैनर तले पैदल मार्च करते हुए जींद से बहादुरगढ़ पहुंचे किसानों ने सरकार से कृषि कानून को वापस लेने के लिए नारे लगाए।

इन 100 लोगों मंे जींद जिले के विभिन्न जातियों के लोग शामिल हैं। उनका कहना है कि सरकार कृषि कानूनों पर नकली किसानों का समर्थन लेकर भ्रम फैला रही है। अब उसे यह साजिश बंद कर देनी चाहिए।

किसान आंदोलन में अब हरियाणा का किसान भी पूरी तरह से जुट गया है।

देशभर का किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर बैठा हुआ है। इसके बावजूद सरकार बातों को सुनने को तैयार नहीं है। भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। एक महीने से किसान दिल्ली को घेरे बैठे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सरकार को राजहठ छोड़कर जनता की बात सुननी और माननी चाहिए। बता दे कि भीषण जाड़े में देश की आर्थिक संप्रभुता को बचाने के लिए लाखों अन्नदाता दिल्ली के दरवाजे पर डेरा डाले हुए हैं।

पिछले एक महीने से बहादुरगढ़ के बाईपास पर जाखौदा से लेकर टीकरी बॉर्डर तक किसानों का जमावड़ा है। टीकरी बॉर्डर पर धरने के दौरान किसान नेताओं ने सरकार की नीयत और नीति पर जमकर सवाल उठाए और कृषि विरोधी कानून रद करने की मांग दोहराई।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत

Read Next

राजस्थान कोरोना अपडेट : छह और मरीजों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 2670 पर पहुंचा

Leave a Reply

Most Popular