ब्रेकिंग न्यूज़

राजधानी में कोरोना की स्थिति में आई सुधार, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

राजधानी में कोरोना की स्थिति में आई सुधार, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

राजधानी में कोरोना की स्थिति में आई सुधार, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Share Post

(Delhi Coronavirus Updates) दिल्ली में कोरोना मामले की रफ्तार कम हो रही है। जैसा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बता चुके है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने के कगार पर है।

लेकिन दिल्लीवालों के लिए दुख की बात है कि कोरोना से मौतों का आंकड़े नहीं रूक पाये है। दिल्ली में मंगलवार को 85,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच की गई

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन 42,056 आरटी-पीसीआर जांच समेत कराये गये 85,105 परीक्षणों से 1,617 नये मामले सामने आये। अधिकारियों ने बताया कि 41 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,115 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को उपचाराधीन मरीज पिछले दिन के 15,247 से घटकर 14,480 रह गये। बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,10,447 हो गई है।शहर में स्वस्थ होने की दर करीब 96 फीसद है।

दिल्ली में कोरोना मामले की रफ्तार कम हो रही है।

अबतक एक दिन में सर्वाधिक 8,593 नये मामले 11 नवंबर को आये थे। सोमवार के बुलेटिन के अनुसार कोविड अस्पतालों मे कुल 18,810 बेडों में से 14,770 खाली हैं। दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ सप्ताहों में जांच काफी बढ़ा दी है। यहां अबतक कोविड-19 के 5,85,852 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मृत्यु और होम आइसोलेशन की संख्या में आई कमी राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से कोविड-19 की स्थिति में सुधार आ रहा है जहां संक्रमण के मामलों और मृत्यु संख्या में कमी आई है और संक्रमण की रोजाना दर तीन दिसंबर के बाद से पांच प्रतिशत से कम है।

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 1376 नए मामले सामने आए जो पिछले साढ़े तीन महीने में सबसे कम हैं और 60 लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,074 हो गई है। मामलों की संख्या और एक दिन में मरने वालों की संख्या दर्शाता है

कि नवंबर में महानगर में महामारी के तीसरे चरण के बाद स्थिति में सुधार आया है। सबसे ज्यादा एक दिन में 8593 मामले 11 नवंबर को सामने आए थे। 18 नवंबर को कोविड-19 के 7486 नए मामले आए और 133 लोगों की मौत हुई जो अभी तक एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

किसान आंदोलन को मिला यूपी की खाप पंचायत का खुला समर्थन, कल से दिल्ली बॉर्डर पर आ रहे

Read Next

मेरीक्रिस्टम्स 2020: जानिए, क्रिसमस 2020 की डेट और महत्व

Leave a Reply

Most Popular