ब्रेकिंग न्यूज़

पिता की जयंती पर चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा की व्यवस्था की,ऐसे हासिल करेंगे लोगों का भरोसा

पिता की जयंती पर चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा की व्यवस्था की,ऐसे हासिल करेंगे लोगों का भरोसा

पिता की जयंती पर चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा की व्यवस्था की,ऐसे हासिल करेंगे लोगों का भरोसा

Share Post

बिहार की सियासत में एक बार फिर से गरमाहट आ गई है। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती है

इस अवसर पर उनके पुत्र चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ जंग की घोषणा कर दी है। चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जानकारी के अनुसार अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर उनके बेटे एवं एलजेपी सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रहे हैं।

आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत से पहले दिल्ली में चिराग पासवान ने अपनी मां व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिता रामविलास पासवान की जयंती पर ‘पासवान’ नाम की पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान चिराग पासवान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। चिराग ने कहा कि वे शेर के बेटे हैं, कभी भयभीत नहीं होंगे, चाले लोग उन्हें तोड़ने के लिए कितनी भी प्रयास कर लें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती है

उस वक्त अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए चिराग पासवान भावुक भी हो गए। वहीं चिराग पासवान ने बताया कि बिहार जनता ही उनकी ताकत है। आज वो और उनकी मां अकेले हैं। यदि चाचा पशुपति कुमार पारस भी इस मौके पर उनके साथ खड़े होते, पर वे नहीं हैं।

चिराग ने कहा कि एक परिवार ने हमें धोखा दे दिया, पर दूसरा परिवार यानी कि बिहार की जनता हमारे साथ है। हम बिहार में हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह यात्रा बिहार के हर जिले से होती हुई गुजरेगी। इसका एक ही लक्ष्य है, सबके पास जाना और आशीर्वाद लेना।

मुझे किसी को ताकत दिखाने की जरूरत नहीं है। ये यात्रा मैं अपनी संतुष्टि के लिए निकाल रहा हूं। पीएम मोदी ने दी पासवान को श्रद्धांजलि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी पार्टी के नेता रहे रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

सोमवार को पीएम मोदी ने ट्विटर संदेश में कहा कि आज मेरे मित्र दिवंगत रामविलास पासवान जी की जयंती है। मुझे उनकी कमी महसूस होती है। वह देश के सबसे अनुभवी सांसद व प्रशासक थे। उन्होंने लिखा कि जन सेवा में उनका योगदान व पिछड़े वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण का काम हमेशा याद किया जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल अपना 25वां स्थापना दिवस का उद्घाटन कर दोस्त रामविलास पासवान को किया याद

Read Next

फैंस बेहद उत्साहित हैं, बालिका वधू 2 का दूसरा प्रोमो हुआ रिलीज़, श्रेया पटेल दिखीं नई नन्ही आनंदी के रूप में

Leave a Reply

Most Popular