ब्रेकिंग न्यूज़

भूकंप से हिला अमेरिका का अलास्का प्रायद्वीप, रिक्टर स्केल पर 8.2 रही तीव्रता

भूकंप से हिला अमेरिका का अलास्का प्रायद्वीप, रिक्टर स्केल पर 8.2 रही तीव्रता

भूकंप से हिला अमेरिका का अलास्का प्रायद्वीप, रिक्टर स्केल पर 8.2 रही तीव्रता

Share Post

अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार देर रात 8.2 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है. USGS ने बताया कि भूकंप के केंद्र की गहराई 45 किमी नीचे थी. अमेरिका के सुनामी चेतावनी सिस्टम ने भी भूकंप आने की पुष्टि कर दी है. सुनामी चेतावनी सिस्टम ने अमेरिका के प्रशांत क्षेत्रों गुआम और उत्तरी मारियाना द्वीपों पर सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी है. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ये शक्तिशाली भूकंप अलास्का के तट से दूर आया है. USGS ने बताया कि शक्तिशाली भूकंप पेराविले, अलास्का के पूर्व दक्षिण पूर्व में 56 मील (91 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था. ये भूकंप बुधवार स्थानीय समय के मुताबिक, लगभग 10:15 बजे रात को आया. 29 मील की गहराई (46.7 किमी) पर भूकंप को उथला माना जाता है.

उथले भूकंप 0 से 70 किमी की गहराई के बीच होते हैं. USGS की रिपोर्ट के अनुसार, शक्तिशाली भूकंप के बाद ऑफ्टरशॉक भी महसूस किए गए हैं. पहले ऑफ्टरशॉक की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 और दूसरे की तीव्रता 5.6 रही.

बुधवार देर रात 8.2 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया.

मई में भी आया अलास्का में शक्तिशाली भूकंप

इससे पहले, अलास्का के तलकीतना पर्वतीय क्षेत्र में 31 मई की रात 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और हल्के झटके सोमवार सुबह तक आते रहे. एंकरेज डेली न्यूज के मुताबिक भूकंप के झटके होमर से लेकर फेयरबैंक्स तक महसूस किए गए.

एंकरेज और वसिला इलाकों में ये झटके काफी तेज थे. हालांकि भूकंप के झटकों के बाद किसी के हताहत होने या किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं आई. अलास्का भूकंप केंद्र ने बताया कि भूकंप तलकीतना से 96 किलोमीटर पूर्व में 44 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. अलास्का में अक्सर ही भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं.

इंडोनेशिया में कुछ दिन पहले आया भूकंप वहीं, कुछ दिन पहले इंडोनेशिया के मिनाहासा प्रायद्वीप में शाम 5:39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी.

इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के मुताबिक लुवुक, कबुपाटेन बांगगई, सेंट्रल सुलावेसी, इंडोनेशिया के पास 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. यह एजेंसी इंडोनेशिया में भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी करने वाली मुख्य राष्ट्रीय एजेंसी मानी जाती है. भूकंप सोमवार 26 जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम 8:09 बजे केंद्र के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

कोरोना से चिंता बढ़ी, 43 हजार से ज्यादा नए केस, केरल में सर्वाधिक

Read Next

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट जारी, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें अपना परिणाम

Leave a Reply

Most Popular