ब्रेकिंग न्यूज़

एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया बोले- कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर क्या होगा असर

एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया बोले- कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर क्या होगा असर

एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया बोले- कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर क्या होगा असर

Share Post

देश में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के साथ ही इसका बच्चों पर ज्यादा असर होगा या नहीं इसको लेकर अब दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि अभी भारत या विश्व में ऐसा कोई अध्ययन नहीं है, जिसमें कोई सबूत मिला हो कि बच्चों पर इसका असर ज्यादा होगा। इससे पहले भी समय समय पर गुलेरिया देश के लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारियां देते रहे हैं। डॉ. गुलेरिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ऐसा डाटा उपलब्ध नहीं है,

जो बताए कि कोविड-19 संक्रमण से बच्चे ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं या पड़ेंगे। महामारी की दूसरी लहर में जो बीमार पड़े, उन्हें हल्की बीमारी या अन्य परेशानी थीं। भविष्य में बच्चों में गंभीर समस्या की संभावना कम है। फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बच्चों पर ज्यादा असर होगा या नहीं इसको लेकर अब दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है।

यह कहना भी मुश्किल है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है। वायरस उत्परिवर्तित होता है, इसके प्रकार बनते हैं। जिसका अर्थ है कि वायरस अपना रूप बदल लेता है। लेकिन गुलेरिया ने कहा कि लोगों की लापरवाही से संक्रमण होता है। अगर आप कोरोना की चेन को तोड़ना चाहते हैं,

तो आपके पास एक ही उपाय है कि आप कोरोना पाबंदियों का पालन करें। जो प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं उनका पालन करें। समय-समय पर हाथ धोएं, हाथों को सैनिटाइज करें, मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। आगे कहा कि जब तक लॉकडाउन है लोग अनुशासन का पालन करते हैं। फिर अनलॉक होने पर लोग लापरवाह हो जाते हैं। लोगों की लापरवाही से संक्रमण हो रहा है।

हम अब कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर भी खतरे में है। कई विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि कोरोना की तीसरी लहर हो सकती है। इस लहर का असर छोटे बच्चों पर ज्यादा होगा। लेकिन क्या यह लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकती है इसको लेकर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि हमारे पास अभी इसका जवाब नहीं है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

यामी गौतम ने एक खूबसूरत फोटो शेयर कर अपनी मां को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

Read Next

लखनऊ के निशातगंज में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, लपटों के बीच फंसे परिवार को जवानों ने बाहर निकाला

Leave a Reply

Most Popular