ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र से 56 डीप फ्रीजर मिलने का इंतजार, इसके बाद ही कोविड वैक्सीन आने की संभावना

केंद्र से 56 डीप फ्रीजर मिलने का इंतजार, इसके बाद ही कोविड वैक्सीन आने की संभावना

केंद्र से 56 डीप फ्रीजर मिलने का इंतजार, इसके बाद ही कोविड वैक्सीन आने की संभावना

Share Post

रायपुर. कोविड वैक्सीन को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार ने 56 डीप फीजर मिलने का इंतजार है। फ्रीजर आने के बाद ही प्रदेश में कोविड वैक्सीन की पहली खेप आने की संभावना बनेगी।

वर्तमान में प्रदेश में प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन और केंद्र को अपडेट करने की प्रक्रिया जारी है। कोरोना से बचाव के लिए लगाए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान की तैयारी जोरों पर है और इसके लिए रोजाना आला-आधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग का दौर जारी है।

प्रदेश में वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन पाइंट तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही उसे 2 से 8 डिग्री के तापमान में रखने के लिए केंद्र से मिले 154 आईएलआर तथा पहले से मौजूद इस तरह के रेफ्रीजरेटर को व्यवस्थित कर लिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में अब केंद्र से 56 डीप फ्रीजर मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इसे प्रदेश के चार स्थानों पर बनाए गए क्षेत्रीय कोल्ड चेन पाइंट में रखा जाएगा। इस फ्रीजर का तापमान माइनस बीस डिग्री होता है और लाइव वैक्सीन को इसमें लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

इसके बाद ही कोविड वैक्सीन आने की संभावना

फ्रीजर आने के बाद ही वैक्सीन की खेप यहां पहुंचने की संभावना है और माना जा रहा है कि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है। वर्तमान में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वहीं टीकाकरण के लिए चयनित केंद्र का निरीक्षण कर उसे अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।21 जिलों में मॉक ड्रिल 7 से कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का परीक्षण 21 जिलों में 7-8 जनवरी को माॅक ड्रिल किया जाएगा। पहले दौर में सात जिलों में इसका ड्राय रन हो चुका है।

इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के सीएमएचओ को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। माॅक ड्रिल हर जिले के एक शहरी और एक ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है, इसके लिए कोविन लिंक का प्रयोग किया जाएगा।

मॉक ड्रिल के दौरान वैक्सीनेशन को छोड़कर बाकी सभी प्रक्रिया सुबह दस से दोपहर 2 बजे तक पूरी की जाएगी। शाम 5 बजे इसकी समीक्षा जिला टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी और रिपोर्ट राज्य को 9 जनवरी को प्रेषित की जाएगी।

7 जनवरी को मॉक ड्रिल बलरामपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, नारायणपुर, सुकमा और सुरजपुर तथा 8 जनवरी को बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कवर्धा, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़ में किया जाएगा।

तैयारी जारी पूर्वाभ्यास के माध्यम से व्यवस्था को बारीकी से समझने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र से मिलने वाले निर्देश के मुताबिक तैयारी की जा रही है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

लड़की को भगाकर की थी शादी, युवक की गांव लौटने पर हत्या

Read Next

महिला से गैंगरेप के बाद आरोपियों ने प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, फिर भी दिल नहीं भरा तो किया ये कांड

Leave a Reply

Most Popular