
लॉकडाउन के इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी पुरानी यादों को रिकॉल कर रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar)अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
मुंबई. कुछ यादें ऐसी होती हैं, जो कभी नहीं भुलाई जाती. जब-जब हम उन पलों को याद करते हैं, पल भर में सारी यादें रीकेप हो जाती हैं. लॉकडाउन के इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी पुरानी यादों को रिकॉल कर रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar)अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
कॉफी विद करण (Koffee With Karan) को इन दिनों को बेहद मिस कर रहे हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक ऐसा ही थ्रोबैक वीडियो (Throwback video) शेयर किया है, जो करण ने हाल ही में उन्हें भेजा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
ये वीडियो तब का है जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल टीवी पर आने वाले करण जौहर के शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में पहुंचे थे.
वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन दिया है- दोस्तों, करण जौहर ने मुझे यह वीडियो भेज, जिसे देखने के बाद हम दोनों ही हंसने लगे थे. इस वीडियो से कैसे पीछा छुड़ाऊं समझ नहीं आता. #oldisgold
वीडियो में करण ने ट्विंकल से सवाल किया कि ‘अक्षय में क्या है जो Khans में नहीं ?’ इसका जवाब ट्विंकल ने ऐसा दिया कि करण और अक्षय दोनों हैरान हो गए.
करण दूसरा सवाल करते हुए पूछ कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान में से सबसे फेवरेट कौन है? इसके बाद ट्विंकल, करण की टांग खिंचाई करते हुए कहती हैं कि आप एक और खान, फवाद खान को क्यों नहीं जोड़ते हैं? ये सुनकर अक्षय कुमार हंसने लगे और करण कुछ बोल नहीं पाए.
दरअसल, उस दौरान फवाद खान को लेकर उस दौरान कॉन्ट्रोवर्सी चल रही थी. पाकिस्तान कलाकारों को लेकर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के वक्त विवाद चल रहा था. करण जौहर ने उन्हें फिल्म में लेकर इसको हवा दे दी थी.सालों बाद इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को मीम्स के साथ एडिट किया है.
कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम
0 Reviews