ब्रेकिंग न्यूज़

दोबारा बढ़ने वाले हैं टीवी, फ्रिज, एसी के दाम! जुलाई में 10-15 परसेंट तक रेट बढ़ाएंगी कंपनियां

दोबारा बढ़ने वाले हैं TV, फ्रिज, AC के दाम! जुलाई में 10-15 परसेंट तक रेट बढ़ाएंगी कंपनियां

दोबारा बढ़ने वाले हैं TV, फ्रिज, AC के दाम! जुलाई में 10-15 परसेंट तक रेट बढ़ाएंगी कंपनियां

Share Post

टीवी, फ्रिज, एसी और तमाम दूसरे तरह के होम अप्लायंसेज खरीदना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि इनके दाम एक बार फिर बढ़ने वाले हैं. 10-15 परसेंट तक महंगे होंगे

टीवी, फ्रिज, एसी इन उत्पादों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कमोडिटी की कीमतें बढ़ने से टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, वॉटर हीटर समेत कई होम अप्लायंसेज के दाम 10-15 परसेंट बढ़ना तय है. रिपोर्ट के मुताबिक कीमतें इस साल जुलाई मध्य से बढ़ना शुरू हो जाएंगी. 

कच्चे माल की कीमतें लगातार बढ़ीं इन अप्लायंसेज को बनाने वाली कंपनियों ने कुछ जरूरी कंपोनेंट की कमी और मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से फरवरी में दाम बढ़ाए थे. अब उनकी बिक्री पर लॉडाउन के चलते बुरा असर पड़ा है.

टीवी फ्रिज, एसी और तमाम दूसरे तरह के होम अप्लायंसेज खरीदना चाहते हैं

रअसल, कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए राज्यों में लॉकडाउन के चलते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत दूसरी गैर-जरूरी चीजों की बिक्री कुछ समय के लिए ठप रही, जबकि दूसरी ओर कमोडिटी की कीमतें लगातार बढ़ती रहीं. 

महंगाई का बोझ ग्राहकों पर डाला जाएगा सप्लाई चेन में ये रुकावट तब आई जब गर्मी के सीजन में कंज्यूमर फ्रिज और एयर कंडीशनर जैसे अप्लायसेंज की सबसे ज्यादा खरीद करता है. Bajaj Electricals के चीफ फाइेंशियल ऑफिसर अनंत पुरनदरे का कहना है

कि जब कमोडिटी की कीमतों में लगातर उठापटक है, कमोडिटी कीमतें बढ़ीं तो इसका बोझ कंज्यूमर पर डाला जाएगा. एक अप्लायंसेज कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि सरकार से हमने GST में कटौती करके थोड़ी राहत की मांग की थी,

जिसे नहीं माना गया, तो अब इंडस्ट्री को कीमतें बढ़ानी होंगी. ये हमारे लिए मुश्किल साल है, लेकिन हमे बिजनेस चलाना है. फिनिश्ड प्रोडक्ट का इंपोर्ट पहले से महंगा फिलहाल किसी फिनिश्ड प्रोडक्ट को इंपोर्ट करना महंगा हो चुका है

क्योंकि सरकार ने पूरी तरह से तैयार यूनिट को दूसरे देशों से मंगाने पर 20 परसेंट इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है. अब जब इंपोर्ट करने का विकल्प खत्म हो चुका है तो ऐसे में कीमतें बढ़ाना ही इकलौता विकल्प बचता है. 

इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी की बिक्री में 10 परसेंट और 15 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है. CARE Ratings की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020 में कंज्यूमर ड्यूरेबल का उत्पादन 5-8 परसेंट की रफ्तार से बढ़ेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से पहले रिया चक्रवर्ती ने किया भौचक्का, कहा- मुझ पर भरोसा करना ही होगा

Read Next

सीतापुर में पोस्‍टमॉर्टम के ल‍िए बाइक से लाया बेटे का शव, खबर वायरल होते ही एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Most Popular