
मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने आये बुजुर्ग को एसपी ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में फिर एक बार खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम में शिरकत करने उज्जैन पहुंचे थे।
इस दौरान एक बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर सीएम के पास जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल व अन्य पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और धक्का देकर जमीन में गिरा दिया।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। तभी एक बुजुर्ग सीएम शिवराज को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल व अन्य पुलिस कर्मियों ने धक्का देकर गिरा दिया।

बुजुर्ग अपनी शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान एसपी ने हटाते हुए धक्का दे दिया तो बुजुर्ग जमीन पर जा गिरे। भीड़ के बीच बेबस बुजुर्ग गिर पड़े,
उन्हें उठाने के लिए भीड़ में से एक शख्स ने हाथ बढ़ाया और उन्हें उठाया। बुजुर्ग के गिरने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान गाड़ी से उतरे और शिकायत लेकर पहुंचे लोगों से मिले। इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है और फिर एक बार पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है।
कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम
0 Reviews