ब्रेकिंग न्यूज़

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका! 1250 रुपये तक हो सकती है बचत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका! 1250 रुपये तक हो सकती है बचत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका! 1250 रुपये तक हो सकती है बचत

Share Post

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: सस्ता सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास आज आखिरी मौका है, क्योंकि आज सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री का आखिरी दिन है, ये स्कीम 17 मई को शुरू हुई थी

और आज बंद हो जाएगी. आज बता दें कि केंद्र सरकार मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 के तहत गोल्ड बांड्स को 6 किस्तों में जारी करेगी. इसका पहला ट्रांच सब्सक्रिप्शन के लिए 17 मई से खुला था, जो आज बंद हो रहा है. 

आज सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका इस पहले ट्रांच के गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 4777 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है, मतलब 10 ग्राम के लिए आपको 47,770 रुपये खर्च करने होंगे. ऑनलाइन तरीके से आवेदन और पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा,

मतलब आपको 10 ग्राम सोना 47270 रुपये का पड़ेगा. इस वक्त MCX पर 10 ग्राम सोने का रेट 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यानी अगर आप सॉवरेट गोल्ड बॉन्ड से 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको 1230 रुपये प्रति 10 ग्राम का फायदा होगा. 

कब-कब आएगी स्कीम सॉवरने गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का है. 17 से 21 मई की पहली सीरीज के लिए बॉन्ड 25 मई को जारी किये जाएंगे. इसके बाद 24 मई से 28 मई तक दूसरी सीरीज के लिए सब्सक्रिप्शन खुलेगा, इस अवधि के लिए 1 जून को गोल्ड बॉन्ड इश्यू किए जाएंगे.

फिर 31 मई से 4 जून तक तीसरी सीरीज आएगी, इसके लिए गोल्ड बॉन्ड 8 जून को जारी होंगे. 12 जुलाई से 16 जुलाई तक तौथी सीरीज का सब्सक्रिप्शन खुलेगा, इसके लिए बॉन्ड जारी होने की तारीख 20 जुलाई है. 9 अगस्त से 13 अगस्त तक पांचवीं सीरीज खुलेगी,

जिसके लिए बॉन्ड 17 अगस्त को जारी होंगे. 30 अगस्त से 3 सितंबर तक छठी सीरीज खुली रहेगी, इसके लिए 7 सितंबर को गोल्ड बॉन्ड इश्यू होंगे कहां से खरीद सकते हैं अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आप इसकी खरीदारी  मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे NSE, BSE से कर सकते हैं.

स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), डाकघरों से खरीद सकते हैं. लेकिन याद रहे कि स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों से इसकी बिक्री नहीं होगी. कितना कर सकते हैं निवेश सॉवरेन गोल्ड बांड की अवधि आठ सालों की होगी,

इसमें पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर बॉन्ड से निवेश निकालने का भी विकल्प होगा. इसमें आप 1 ग्राम सोने की खरीदारी से शुरुआत कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) अधिकतम 4 किलोग्राम मूल्य तक का बॉन्ड खरीद सकता है

जबकि ट्रस्ट और समान संस्थाएं के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा है. बॉन्ड खरीदने के लिए KYC का होना जरूरी है. कितना ब्याज मिलता है सॉवरेन गोल्ड बांड पर सालाना 2.5 परसेंट की दर से ब्याज मिलता है, जो हर 6 महीने में आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है.

मतलब 47,700 रुपये के निवेश पर हर साल 1192.50 रुपये और 8 साल में कुल मिलाकर 9,540 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. मतलब इस पर आपको डबल फायदा होता है. 8 साल बाद कितनी होगी रकम सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश किए गए 47,700 रुपये 8 साल में ब्याज मिलाकर 85,860 रुपये हो जाएंगे.

इसमें ब्याज के 9540 रुपये पर टैक्स देना होगा. बाकी की मैच्योरिटी रकम टैक्स फ्री होती है. 8 साल की मैच्योरिटी के समय निवेश की वैल्यू 76,320 रुपये हो जाएगी जिस पर टैक्स नहीं चुकाना होगा. 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सड़क पर 10 रुपए से ज्यादा मिले तो सरकार के, नहीं बताया तो जेल

Read Next

राधिका आप्टे की न्यूड तस्वीरें हुईं लीक, शर्म के मारे चार दिनों तक घर से नहीं निकलीं बाहर

Leave a Reply

Most Popular