ब्रेकिंग न्यूज़

सीमा विवाद पर बोले भारत में नियुक्त चीनी राजदूत, हमें शांतिपूर्ण तरीके से समाधान खोजने की जरूरत

सीमा विवाद पर बोले भारत में नियुक्त चीनी राजदूत, हमें शांतिपूर्ण तरीके से समाधान खोजने की जरूरत

सीमा विवाद पर बोले भारत में नियुक्त चीनी राजदूत, हमें शांतिपूर्ण तरीके से समाधान खोजने की जरूरत

Share Post

भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद को सुलझाने की कोशिशों के दौरान भारत में चीनी राजदूत सुन वेदोंग की ओर से बयान आया है।

सुन वेईडॉन्ग ने सीमा विवाद के मुद्दे को शांति से सुलझाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अतीत से चला आ रहा सीमा विवाद संवेदनशील और जटिल है।

हमें समान परामर्श और शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से उचित समाधान खोजने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने जारी बयान में कहा कि भारत और चीन को आपसी सहयोग से ऐसे कदम उठाने चाहिए जिनसे दोनों का फायदा हो, न कि ऐसे काम करें जिनसे दोनों को नुकसान भुगतना पड़े।

सुन वेईडॉन्ग ने अपने बयान के जरिए भारत-चीन के बीच संबंधों को सुधारने के लिए तीन सुझाव दिए। पहला- भारत और चीन को प्रतिस्पर्धी नहीं पार्टनर होना चाहिए।

भारत और चीन को शांति की चाह रखनी चाहिए, न कि संघर्ष की और तीसरा- भारत और चीन को पारस्परिक हित के कदम उठाने चाहिए।

दूसरा- भारत और चीन को शांति की चाह रखनी चाहिए, न कि संघर्ष की और तीसरा- भारत और चीन को पारस्परिक हित के कदम उठाने चाहिए। दोनों देशों को ऐसे कदम उठाने से बचना चाहिए जिससे कि उनका नुकसान हो।

उन्होंने कहा कि कमांडर लेवल की बातचीत में हुए समझौते के आधार पर अब हमारी सेनाएं पीछे हट चुकी हैं। चीन के राजदूत ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए वार के बाद भारत में चीन के प्रति अविश्वास का माहौल बढ़ा है।

इससे पहले सैन्य तनाव की स्थिति को लेकर वेईडॉन्ग ने उम्मीद जताई थी कि दोनों पक्ष सैन्य तनाव की स्थिति को और जटिल बनाने से बचेंगे। सुन ने कहा था कि आपसी सम्मान और समर्थन निश्चित तौर पर दोनों देशों के हित में है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

दुनिया के अजीबोगरीब टैक्स, कहीं ताश की गड्डी पर तो कहीं बर्फ के टुकड़े पर देना पड़ता है टैक्स

Read Next

देश में 24 घंटे में कोरोना के 28701 नए मामले, 500 लोगों की मौत, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 हुई

Leave a Reply

Most Popular