
475 नए मामलों के साथ राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ तीन लाख 13 हजार
जयपुर। पूरे देश को हिला कर रख देने वाली घातक बीमारी कोरोना वायरस के प्रकोप में कुछ कमी जरूर आई हो लेकिन इसका खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं हैं।
राजस्थान में इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर भी कमर कस ली है। कोरोना वैक्सीन को लेकर पिछले दिनों ड्राय रन भी आयोजित किया गया था। फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रण में है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नये मामले रविवार को आए इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,12,996 हो गई है। राज्य में 2734 लोगों की हुई मौत वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई
जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 2734 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2734 हो गयी।

राज्य में अब तक जयपुर में 509, जोधपुर में 296, अजमेर में 221, कोटा में 167, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में 476 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,03,536 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 475 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,12,996 हो गयी जिनमें से 6,726 रोगी उपचाराधीन हैं।
नये मामलों में कोटा में 89, जयपुर में 81, जोधपुर में 37, उदयपुर में 36, अजमेर-भीलवाडा में 26-26 नये संक्रमित शामिल हैं।
कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम
0 Reviews