ब्रेकिंग न्यूज़

प्रियंका गांधी ने राकेश टिकैत के आंसूओं को हथियार बनाकर साधा पीएम मोदी पर निशाना

प्रियंका गांधी ने राकेश टिकैत के आंसूओं को हथियार बनाकर साधा पीएम मोदी पर निशाना

प्रियंका गांधी ने राकेश टिकैत के आंसूओं को हथियार बनाकर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Share Post

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुजफ्फरनगर के बघरा में आयोजित किसान महापंचायत में भी कृषि कानूनोंके खिलाफ मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दोहराया कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते,

तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के आंसूओं का भी जिक्र किया और प्रधानमंत्री मोदी को अहंकारी राजा जैसे बता दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि 90 दिनों से लाखों किसान बॉर्डर पर शांति से बैठकर संघर्ष कर रहे हैं। अब तक 215 किसान शहीद हुए।

बॉर्डर को ऐसा बनाया गया जैसे देश की सीमा हो। दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसानों का अपमान किया गया। जो किसान अपने बेटों को देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर भेजता है, उनका अपमान किया गया। किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी, परजीवी, आंदोलनजीवी कहा गया। मेरा मनाना है कि हमारे देश का हृदय किसान है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि किसान आंदोलन को पूरी दुनिया देख रही है। लगता है कि प्रधानमंत्री अहंकारी राजा जैसे हो गए हैं, जो महल से बाहर नहीं निकलते थे। लोग डर के कारण राजा के सामने बड़ी बड़ी बात करते और राजा का अहंकार बढ़ गया।

उन्होंने दोहराया कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते,तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

लगता है कि वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान जब किसान नेता राकेश टिकैत की आंखों में आंसू थे, तब भी पीएम मोदी मुस्करा रहे थे।

उन्होंने किसानों से सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री ने गन्ना के बकाये के भुगतान का और किसानों की आमदनी दोगुना करने का वादा किया था, क्या वो वायदा पूरा हुआ? प्रियंका ने कहा कि देश के किसान जब कह रहे हैं कि हमें यह कानून नहीं चाहिए तो इसे वापस क्यों नहीं लिया जा रहा।

उन्होंने कहा कि मैं आज जिस धरती पर खड़ी हूं, वहां से कई आंदोलन शुरू हुए। मेरे पिताजी राजीव गांधीजी की सरकार थी तो 50 हजार किसान दिल्ली आए, लेकिन वो मायूस होकर नहीं गए। उनकी मांगें पूरी की गईं। मैं भी कभी आपके साथ गद्दारी नहीं कर सकती। जब भी आप संकट में होंगे, मैं आउंगी। बस आप पीछे मत हटना।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

हिमाचल प्रदेश में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े में 111 लोगों पर एफआईआर

Read Next

नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप के झटके, कई इलाकों में घर से बाहर निकले लोग

Leave a Reply

Most Popular