ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानाचार्य ने बेटे की सगाई में मिले 11 लाख रुपये लौटाए, बोले- गरीब की बेटी को भी मिले योग्यतानुसार वर

प्रधानाचार्य ने बेटे की सगाई में मिले 11 लाख रुपये लौटाए, बोले- गरीब की बेटी को भी मिले योग्यतानुसार वर

प्रधानाचार्य ने बेटे की सगाई में मिले 11 लाख रुपये लौटाए, बोले- गरीब की बेटी को भी मिले योग्यतानुसार वर

Share Post

राजस्थान समेत देशभर से आए दिन दहेज के लिए विवाहिताओं के खिलाफ क्राइम करने की खबरें आती रहती हैं। दूसरी ओर राजस्थान के बूंदी जिले के पीपरवाला गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रजमोहन मीणा ने अपने बेटे की सगाई में दहेज के तौर पर मिले

11 लाख रुपये लड़की के परिवार वालों को वापस लौटा दिए हैं। पर लोगों ने जब रश्मों की दुहाई दी तो उन्होंने दहेज के 11 लाख रुपये में से 101 रुपये ले लिये। ताकि रस्म भी पूरी हो जाए। ससुर द्वारा उठाए गए इस बेहतर कदम से एक ओर दुल्हन आरती मीणा भी खुश बताई जा रही है।

दूसरी ओर आरती मीणा के ससुर द्वारा उठाया गया यह कदम दहेज लाभियों की भी कुटिल इच्छाओं को भी झकझोर देगा। इस पर दुल्हन का कहाना है कि मेरे परिवार ने इन्हें 11 लाख 101 रुपये दिए। लेकिन उसमें से वर पक्ष ने सिर्फ 101 रुपये ही लिये।

राजस्थान समेत देशभर से आए दिन दहेज के लिए विवाहिताओं के खिलाफ क्राइम करने की खबरें आती रहती हैं। दूसरी ओर राजस्थान के बूंदी जिले के पीपरवाला गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रजमोहन मीणा ने अपने बेटे की सगाई में दहेज के तौर पर मिले 11 लाख रुपये लड़की के परिवार वालों को वापस लौटा दिए हैं।

दिन दहेज के लिए विवाहिताओं के खिलाफ क्राइम करने की खबरें आती रहती हैं।

पर लोगों ने जब रश्मों की दुहाई दी तो उन्होंने दहेज के 11 लाख रुपये में से 101 रुपये ले लिये। ताकि रस्म भी पूरी हो जाए। ससुर द्वारा उठाए गए इस बेहतर कदम से एक ओर दुल्हन आरती मीणा भी खुश बताई जा रही है। दूसरी ओर आरती मीणा के ससुर द्वारा उठाया गया

यह कदम दहेज लाभियों की भी कुटिल इच्छाओं को भी झकझोर देगा। इस पर दुल्हन का कहाना है कि मेरे परिवार ने इन्हें 11 लाख 101 रुपये दिए। लेकिन उसमें से वर पक्ष ने सिर्फ 101 रुपये ही लिये। हमें सिर्फ चाहिए बेटी:

बृजमोहन मीणा जानकारी के अनुसार बृजमोहन मीणा ने राजस्थान के टोंक जिले स्थित एक गांव में अपने बेटे का रिश्ता तय किया था। मंगलवार उनके बेटे की सगाई रस्में चल रही थीं।

इसकी दौरान दुल्हन के पिता ने नोटों की गडि्डयों से भरा थाल वर पक्ष के समक्ष रख दिया। यह देखकर दुल्हन के ससुर ने कहा कि ये दहेज के 11 लाख रुपये उन्हें नहीं चाहिए। हमको केवल बेटी चाहिए।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

1 मार्च से बढ़ाया जायेगा बस का किराया, ऑपरेटरों की हड़ताल निरस्त

Read Next

ओपी धनखड़ बोले- कृषि कानूनों का विरोध अंदेशे पर हो रहा है न कि संदेशे पर

Leave a Reply

Most Popular