
चांदनी चौक में अस्थाई हनुमान मंदिर को लेकर सियासी बवाल जारी, विपक्ष ने लिया बड़ा फैसला
दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित हनुमान मंदिर को लेकर सियासी बवाज जारी है। इसी बीच, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि एनडीएमसी के अधिकारियों
और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की हाई लेवल की मीटिंग हुई और यह निर्णय लिया गया कि चांदनी चौक में बनाए गए हनुमान मंदिर को वैध दर्जा दिलाने के लिए सदन में प्रस्ताव लाया जाएगा। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बृहस्पतिवार को होने वाली है।
इसको देखते हुए इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिसे सदन की बैठक में सर्वसम्मति से पास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से भी इस प्रस्ताव पर कोई पेंच न फंसे इसके लिए पहले ही आज एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
एनडीएमसी के आगामी सदन में मसौदा प्रस्ताव लाया जाएगा प्रकाश ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि ढांचे को वैध दर्जा देने के लिए एनडीएमसी के आगामी सदन में मसौदा प्रस्ताव लाया जाएगा और इसके लिए काम शुरू होना चाहिए। प्रकाश के अलावा,

एनडीएमसी के उप महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष, सहायक आयुक्त और मुख्य विधिक अधिकारी बैठक में मौजूद थे। महापौर ने कहा कि लेकिन सदन की बैठक से पहले, हम एनडीएमसी में अन्य पार्टियों- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के साथ भी बैठक करना चाहते हैं
ताकि सर्वसम्मति बन सके। प्रकाश ने रविवार को कहा था कि नगर निगम, चांदनी चौक पर अस्थायी रूप से बनाए गए हनुमान मंदिर को वैध दर्जा दिलाने के तरीकों पर विचार करेगा। मंदिर को जनवरी में ध्वस्त कर दिया गया था। कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया गया था
मंदिर जनवरी महीने में इस मंदिर को नगर निगम ने कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया था। मंदिर तोड़े जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं तो सियासत भी एक दूसरे पर आरोप मढ़ने लगी। बीजेपी ने इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था तो
वहीं आप ने भाजपा शासित नगर निगम पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया था। अब दोबारा मंदिर बन गया है तो लोगों ने दोबारा से यहां आकर हनुमानजी की पूजा अर्चना शुरू कर दी है।
कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम
0 Reviews