ब्रेकिंग न्यूज़

सात फेरों के बीच पहुंची पुलिस, दूल्हे ने थाने में बितानी पड़ी रात

सात फेरों के बीच पहुंची पुलिस, दूल्हे ने थाने में बितानी पड़ी रात

सात फेरों के बीच पहुंची पुलिस, दूल्हे ने थाने में बितानी पड़ी रात

Share Post

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में कोरोना कर्फ्यू के तहत शादी-ब्याह पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन करने से लोग मान नहीं रहे है।

रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को जिले के ग्राम लसुल्डीया केलवा में हो रही एक शादी को नलखेड़ा पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर रुकवाई। इसके बाद दुल्हन लेने आये दूल्हे को खाली हाथ ही बैरंग लौटना पड़ा। दूल्हे को थाने में ही रात बितानी पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम आगर से मिली सूचना पर नलखेड़ा पुलिस का दल देर रात तहसील के ग्राम लसुल्डीया केलवा पहुंचा, जहां ग्राम कचनारिया निवासी दूल्हा मनोहर पिता शंकरलाल सेन अपने पिता के साथ मौजूद था।

कोरोना कर्फ्यू के तहत शादी-ब्याह पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

इसका विवाह लसुल्डीया केलवा निवासी तोलाराम सेन की पुत्री योगिता से होना था। रस्में अदा की जा रही थी तभी अचानक पुलिस पहुंची और कोरोना कर्फ्यू के तहत कलेक्टर के आदेश का उल्लघंन करते हुए पाए जाने पर रात को लगभग 3 बजे दूल्हे, उसके पिता व दुल्हन के पिता को पुलिस थाने लाया गया।

उनके खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर दूल्हे को बगैर शादी के उसके ग्राम भेजा दिया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चारो और कोहराम मचा हुआ है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आगर जिले में कलेक्टर अवधेश शर्मा के आदेशानुसार शादी-ब्याह के साथ अन्य समारोह को 15 मई तक प्रतिबंधित किया गया है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन का पहला दिन शुरू किया, जानें क्यों करनी पड़ी

Read Next

मनीष सिसोदिया के आरोप पर संबित पात्रा बोले-दिल्ली सरकार विज्ञापन देने में आगे, नहीं बनाया एक भी अस्पताल

Leave a Reply

Most Popular