ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी ने किया ऐलान, अब राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न पुरस्कार

पीएम मोदी ने किया ऐलान, अब राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न पुरस्कार

पीएम मोदी ने किया ऐलान, अब राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न पुरस्कार

Share Post

भारतीय खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़े सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का फैसला लिया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि काफी लोगों के अनुरोध मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है. ऐसे में अब खेल रत्न पुरस्कार को राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा. पीएम मोदी ने कहा, मेजर ध्यानचंद भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में से थे जो भारत के लिए सम्मान और गौरव लाए.

यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा,  मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं. उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा.

पीएम मोदी ने की खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ पीएम मोदी ने आगे कहा, पुरुष और महिला हॉकी टीम अपने असाधारण प्रदर्शन से हमारे पूरे देश की कल्पना पर छा गई है. हॉकी के प्रति एक नए सिरे से रुचि शुरू हो रही है जो भारत की लंबाई और चौड़ाई में उभर रही है. यह आने वाले समय के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है.

बड़े सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का फैसला लिया गया है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं. विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है,

जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. इस अवॉर्ड को साल 1991-1992 में शुरू किया गया था. तब इसका नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया था. खिलाड़ियों की सराहना और खेल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस अवॉर्ड की स्थापना हुई थी.

साल 2020 में इन खिलाड़ियों को मिला ये अवॉर्ड साल 2020 में ये पुरस्कार क्रिकेटर रोहित शर्मा, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरालंपिक हाई जंप के खिलाड़ी मरियप्पन थंगवेलु को दिया गया था.

कौन थे मेजर ध्यानचंद? हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद ने भारत को लगातार 3 बार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल दिलवाया था. कहा जाता है कि उनके मैच देखने वालों को लगता था कि उनकी हॉकी में कोई चुंबक लगा है. इसलिए एक बार मैच के दौरान उनकी हॉकी तक तुड़वाकर देखी गई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

टोक्यो ओलंपिक में गुरजीत कौर को सरप्राइज गिफ्ट देंगी कोच पुष्पा श्रीवास्तव

Read Next

हॉकी खिलाड़ियों की आंखें नम हुई प्रधानमंत्री के साथ बातचीत समय, पीएम मोदी ने की शानदार प्रदर्शन की तारीफ

Leave a Reply

Most Popular