ब्रेकिंग न्यूज़

एक साल में 21 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल ! कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची

एक साल में 21 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल ! कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची

एक साल में 21 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल ! कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची

Share Post

पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब एक दिन छोड़कर बढ़ रही हैं, बीते कई दिनों से ऐसा ही पैटर्न देखने को मिल रहा है. हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों का आलम ये है कि ये अपने यानी महंगाई के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंच चुका है.

मुंबई में पेट्रोल का रेट 99 रुपये के पार जा चुका है. मई में अबतक 10 बार बढ़े दाम  4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी.

मई में पेट्रोल और डीजल अबतक 10 बार महंगा हो चुका है. मई में अबतक दिल्ली में पेट्रोल के रेट 2.45 रुपये बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल इस महीने 2.78 रुपये महंगा हो चुका है. मार्च, अप्रैल में सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल

इसके पहले आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से 15 अप्रैल को थोड़ी राहत मिली थी. अप्रैल में एक और मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. 15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब एक दिन छोड़कर बढ़ रही हैं, बीते कई दिनों से ऐसा ही पैटर्न देखने को मिल रहा है.

तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था. मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी थी.

मई में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल दिल्ली में पेट्रोल आज 92.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बाकी शहरों जैसे मुंबई पेट्रोल 99.14 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 92.92 रुपये है. और चेन्नई में पेट्रोल 94.54 रुपये पर बिक रहा है. 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 
शहर            कल का रेट     आज का रेट             
दिल्ली            92.85             92.85
मुंबई             99.14             99.14
कोलकाता      92.92             92.92 
चेन्नई             94.54             94.54

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

देश में 24 घंटे में कोरोना से अब तक की सबसे ज्यादा मौत, संक्रमण के 2.67 लाख नए मामले आए सामने

Read Next

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में हो गई देरी, तो क्या पहली हो गई बेकार

Leave a Reply

Most Popular