ब्रेकिंग न्यूज़

अब कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा आपका कोरोना, रेलवे ने खोज लिया है उपाय, आप भी जानिए क्या

कोरोना, रेलवे ने खोज लिया है उपाय, आप भी जानिए क्या

कोरोना, रेलवे ने खोज लिया है उपाय, आप भी जानिए क्या

Share Post

कोरोना वायरस के चलते हर विभाग सतर्कता बरत रहा है। वहीं रेलवे ने भी इस कड़ी में एक बेहतर कोशिश की है, जिसकी तारीफ में शब्द भी कम पड़ जाते हैं।

जी हां वायरस के संक्रमण से लोगों को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसका उपाय रेलवे ने खोज लिया है।इस कड़ी में रेलवे ने एक ऐसे रेल डिब्बे का इजाद किया है जिसमें सफर के दौरान वायरस के प्रकोप से बचा जा सकेगा। इस कोच को यात्रियों को कैसे इस संक्रमण से बचाया जाए इसे ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इसमें ऐसी सुविधाएं हैं जिनका इस्तेमाल छुए बिना ही किया जा सकता है। कोच में चढ़ने के लिए हैंडरेल और दरवाजा खोलने के लिए जो चिटकनी है उसे कॉपर कोटेड बनाया गया है।

महामारी की चपेट में आए बगैर कैसे कामकाज किया जाए इसे लेकर कई तकनीक विकसित की जा रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब स्थित कपूरथला कोच फैक्ट्री ने पोस्ट कोविड कोच तैयार किया है। ताकि जबतक वैक्सीन नहीं बन जाए तब तक बिना डरे और संक्रमण से बचते हुए जरूरी यात्रा की जा सके।

इसमें कमाल की चीज़ें लगी हैं। पानी के नलके और सोप डिस्पेंसर को पैर से ऑपरेट करने की सुविधा है, यानी इसे हाथ से छूने की ज़रूरत ही नहीं पड़े। साथ ही शौचालय का दरवाज़ा, फ्लश वाल्व, दरवाजे को बंद और खोलने वाली चिटकनी, वॉशबेसिन का नलके पर कॉपर कोट किया गया है।

इतना ही नहीं वातानुकूलित इस कोच में प्लाज्मा एयर प्यूरिफायर लगाया गया है जो वायरस के प्रकोप से बचाता है। सीट पर टाइटेनियम डाई ऑक्साइड कोटिंग की गई है।

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कॉपर पर ज्यादा देर तक वायरस नहीं टिक पाता और वह ख़त्म हो जाता है। पोस्ट कोविड कोच की एसी में ही प्लाज्मा एयर प्यूरीफिकेशन लगा हुआ है।

यह उपकरण एसी कोच के भीतर हवा और सतह को संक्रमणमुक्त करता रहता है। पूरे कोच और सीट पर टाइटेनियम डाई ऑक्साइड की कोटिंग है।

इस कोटिंग से वायरस, बैक्टीरिया नष्ट होते हैं और मानव शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। यह नॉन-टॉक्सिक है और अमेरिकी के फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन से सर्टिफाइड है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस कोच को तैयार करने में 6-7 लाख रुपये का खर्च होता है। पुराने कोच में ही इस तरह की व्यवस्था की गई है। इसके लिए नए कोच की ज़रूरत नहीं हुई। जो एक बहुत बेहतरीन चीज़ है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

कोरोना के बढ़ते मामलों ने मचाई हाहाकार, देशभर में पॉज़िटिव मामलों की कुल संख्या 9 लाख 36 हज़ार 181 हुई

Read Next

बॉलीवुड के शहंशाह ने की दूसरे भगवान की तारीफ, कोरोना से जंग के बीच लिखी कविता

Leave a Reply

Most Popular