ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय एकता दिवस 2020 : आज की युवा पीढ़ी को एक होकर देश को एकता का सबब सिखाना होगा……

राष्ट्रीय एकता दिवस 2020 : आज की युवा पीढ़ी को एक होकर देश को एकता का सबब सिखाना होगा......

राष्ट्रीय एकता दिवस 2020 : आज की युवा पीढ़ी को एक होकर देश को एकता का सबब सिखाना होगा……

Share Post

भारत की लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरुवात केन्द्रीय सरकार द्वारा सन 2014 में दिल्ली में की गई है।

आज की युवा पीढ़ी में देशहित को लेकर एकता नहीं है। हर कोई अपनी ही दुनिया में मस्त है। हमारे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस तो मनाया जाता है मगर क्या सच में हमारे बीच एकता है?

इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हमारे समाज में, हमारे परिवार में एकता की भावना ही नहीं है। आज के युवाओं को ही एक होकर देश को एकता का सबब सिखाना होगा। सबसे पहले परिवारों में एकता को जगाना होगा,

तभी ही हम देश से एकता की उम्मीद कर सकेंगे। आज देश के युवाओं को यह समझाने की जरूरत हैं कि एकता देश के लिए कितनी जरुरी है। ऐसे में राष्ट्रीय एकता दिवस का होना बेहद जरुरी हैं। ऐसे दिन ही युवाओं को इस दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करते हैं।

भारत की लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस

आज के समय में एकता इस तरह खंडित हो चुकी हैं कि इसका महत्व सबसे पहले परिवार जो कि समाज की सबसे छोटी इकाई हैं, को समझना चाहिये, क्यूंकि आज परिवारों में ही एकता नहीं हैं।

इसी कारण समाज में एकता नही हैं और अगर समाज में एकता नहीं होगी तो गाँव, शहर, राज्य एवम देश में कैसे हम एकता की उम्मीद रख सकेंगे। एकता के लिए जरूरी हैं आज की पीढ़ी एवम पहले की पीढ़ी आपसी विचारों को व्यक्त करे,

एवम एक दुसरे को अपनी-अपनी स्थिती से अवगत करायें। पीढ़ियों में जो विवाद होता हैं उसका कोई हल नहीं होता हर व्यक्ति अपने आपको सही मानता हैं ऐसे में परिवार टूट जाते हैं

इसलिए जरूरी है कि बातचीत हो एवम ऐसा वातावरण हो कि परिवार का हर एक सदस्य अपनी बात कह सके और हल ढूंढा जा सके। परिवारों का टूट जाना तो आसान है। उनका एक साथ रहना मुश्किल है और इन टूटे हुए परिवारों का प्रभाव देश पर भी पड़ता हैं।

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस? यह दिन वर्तमान मामलों के लिए जाना जाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस जो भारत में 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। भारत की आजादी के समय,

पटेल ने कई रियासतों को भारतीय संघ के साथ गठबंधन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत केन्द्रीय सरकार द्वारा सन 2014 में दिल्ली में की गई है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश को हमेशा एकजुट करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए, इन्ही कार्य को याद करते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है।

इस दिन का उद्घाटन नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था। मोदी जी ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया, साथ ही ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन की शुरुवात की।

इस कार्यक्रम को इसलिए आयोजित किया गया, ताकि सरदार पटेल द्वारा देश को एकजुट करने के प्रयास को देश-दुनिया के सामने उजागर किया जा सके।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट


Share Post

Read Previous

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया, वेबसाइट पर डाला

Read Next

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, हाईस्पीड ट्रेनों में लगेंगे सिर्फ ऐसी कोच……

Leave a Reply

Most Popular