ब्रेकिंग न्यूज़

चल पड़ी है मॉनसून एक्सप्रेस, दिल्‍ली-एनसीआर को जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत

चल पड़ी है मॉनसून एक्सप्रेस, दिल्‍ली-एनसीआर को जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत

चल पड़ी है मॉनसून एक्सप्रेस, दिल्‍ली-एनसीआर को जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत

Share Post

मॉनसून एक्सप्रेस चल पड़ी है और जल्द ही उत्तर भारतीय इलाकों में पहुंच जाएगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार शाम को अपडेट जारी कर यह जानकारी दी है. मानसूनी हवाओं की रफ्तार तेज है.

अगले दो दिनों के भीतर मानसूनी बादल पूर्वी क्षेत्र समेत बंगाल की खाड़ी से लगे इलाकों में सक्रिय हो जाएंगे. इस पूरे क्षेत्र में भारी से मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है. असम और मेघालय में तो अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है. दिल्‍ली-एनसीआर को जल्द राहत मॉनसून जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उससे दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत को जल्‍द राहत मिल सकती है.

हालांकि अभी तक कड़ी धूप और तपिश झेल रहे उत्‍तरी-पश्चिमी भारतीयों को इस हफ्ते चिलचिलाहट में दिन गुजारने होंगे. इससे अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना भी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्वी भारत और उत्‍तरी प्रायद्वीप के बाकी तरफ बढ़ रहा है. जल्‍द ही यह बिहार, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश तक पहुंच जाएगा.

मॉनसून एक्सप्रेस चल पड़ी है और जल्द ही उत्तर भारतीय इलाकों में पहुंच जाएगी.

इस हफ्ते एमपी,बिहार, यूपी तक आ जाएगा मॉनसून भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में 11 जून के कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 11 जून तक मॉनसून महाराष्‍ट्र के बाकी हिस्‍सों (मुंबई समेत), तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तक पहुंच जाएगा.

इसके 11-13 जून के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों और गुजरात तक पहुंचने का अनुमान है. पूर्वी राज्यों में अधिक बारिश इधर, केरल तट तक पहुंचने के तीन दिनों के भीतर ही मॉनसूनी बादल बड़ी तेजी से हिमालय क्षेत्र वाले बंगाल और सिक्किम समेत समूचे पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय हो गए हैं.

मानसूनी हवाओं की रफ्तार तेज है. अगले दो दिनों के भीतर मानसूनी बादल पूर्वी क्षेत्र समेत बंगाल की खाड़ी से लगे इलाकों में सक्रिय हो जाएंगे.इस पूरे क्षेत्र में भारी से मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी राज्यों पर इस बार मॉनसून (Monsoon) कुछ अधिक ही मेहरबान रहेगा. 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए बिहार में वैक्सीन लगवाने पर मिलेंगे सोने के सिक्के, फ्रिज, कूलर, माइक्रोवेव

Read Next

दिल्ली विश्वविद्यालय के 28 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी को मिला तीन महीने का एक्सटेंशन

Leave a Reply

Most Popular