ब्रेकिंग न्यूज़

जानिए करवा चौथ का पूजन पुराने कपड़ों को पहनकर कर सकते हैं या नहीं

जानिए करवा चौथ का पूजन पुराने कपड़ों को पहनकर कर सकते हैं या नहीं

जानिए करवा चौथ का पूजन पुराने कपड़ों को पहनकर कर सकते हैं या नहीं

Share Post

करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाली महिला भी करवा चौथ के त्योहार को बड़ी ही खुबसूरती के साथ मनाती हैं।

करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। करवा चौथ का पर्व सौभाग्यवती सुहागिन स्त्रियां मनाती हैं। करवा चौथ का व्रत सुबह सूर्योदय से पूर्व करीब चार बजे के बाद शुरू हो जाता है।

और रात में चंद्रमा दर्शन के बाद ही पूरा हो पाता है। करवा चौथ के पर्व को लेकर प्रत्येक महिला के मन में ये सवाल रहता है कि क्या करवा चौथ के दिन पुराने कपड़े पहनकर इस व्रत को पूरा कर सकती हैं।

या बाजार से नए कपड़े पहनकर ही पूजा की जा सकती है। तो आइए आप भी जानें कि करवा चौथ पुराने कपड़े पहनकर करें अथवा नए कपड़े पहनकर करें। और वहीं पति अपने जीवन में अपनी पत्नी को ऐसा क्या उपहार दें कि जिससे आपके जीवन में खु्शियां आ सकें।

करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है।

हिन्दू धर्मशास्त्रों में ऐसा कही भी नहीं लिखा है कि महिलाएं करवा चौथ अथवा किसी भी पूजा के दौरान नए वस्त्र धारण करें। क्योंकि एक सुहागिन स्त्री के लिए उसकी शादी का जोड़ा बहुत महत्व रखता है।

खासकर करवा चौथ की पूजा के दौरान पुराना शादी का जोड़ा बहुत ही शुभ और मंगलकारी होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर पुराना शादी का जोड़ा हो तो करवा चौथ व्रत और करवा चौथ व्रत के पूजन में चार चांद लग जाते हैं।

पति को ऐसा नजारा देखकर खुबसूरत प्यार भरा पुराना वक्त नजर आता है। लेकिन वहीं आप करवा चौथ पर नए वस्त्र पहन कर भी आप इस व्रत को पूरा कर सकती हैं। और ऐसा करना शास्त्रों में गलत नहीं माना गया है।

अगर आप खुबसूरत और अपने मन के अनुसार वस्त्र पहनना चाहती हैं तो आप बाजार से नया वस्त्र खरीद कर पहन सकती हैं। लेकिन करवा चौथ में शादी का जोड़ा होना या फिर शादी की चुनरी का होना बहुत आवश्यक होता है जोकि करवा चौथ के दिन सबसे अहम माना जाता है।

1. करवा चौथ के दिन पति को भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोना, चांदी, तांबा, पीतल आदि। 2. मेकअप का सामान। 3. हीरा-मोती 4. कोई नई खुबसूरत ड्रेस

5. आप अपनी पत्नी को ऑनलाइन शॉपिंग, क्रेडिट कार्ड आदि दे सकते हैं। 6. गुलाब के फूल को सर्वश्रेष्ठ उपहार माना जाता है। क्योंकि यह प्रेम का प्रतीक होता है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

केंद्र का ऐतिहासिक निर्णय, दिल्ली में अब सिर्फ हाईटेक और सर्विस इंडस्ट्री ही लगेंगे, अरविंद केजरीवाल ने दी ये महत्वपूर्ण जानकारी

Read Next

अमृता राव ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया नामकरण

Leave a Reply

Most Popular