ब्रेकिंग न्यूज़

देहात में आकाशीय बिजली गिरने कि वजह से 12 लोग घायल 45 बकरियो कि मौत

Share Post

आकाशीय बिजली गिरने से करीब बारह लोग घायल हो गए. 45 बकरियो कि मौत

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार मासूमों समेत करीब बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं करीब 45 बकरियों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां आठ लोगों की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद का आश्वासन दिया.

जानें पूरा मामला

मामला गजनेर थाना क्षेत्र के दुआरी गांव का है. यहां आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लोग हर रोज की तरह बकरियां चराने गए थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बकरियां चरा रहे दो मासूमों सहित करीब बारह लोग बुरी तरह झुलस गए. इसके साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कबीर 45 बकरियों की मौत हो गई.

पीड़ितों को मदद का आश्वासन 

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. यहां आठ लोगों की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे और मदद का भरोसा दिया

बिजली से सुरक्षा

बिजली से बचने के निम्नलिखित उपाय किये जाने चाहिए :


1. ऊँचे पेड़ के नीचे खड़े न हों।

2. आस-पास की सबसे ऊँची चीज न बनें (नाव या मैदान में, या पहाड़ी की चोटी पर खड़े हों, तो दुबक जाएँ) पानी से बाहर निकल आएँ।

3. धातु की वस्तुएँ जैसे गोल्फ का बल्ला, मछली पकड़ने की छड़ व बंदूक आदि दूर झटक दें। जूतों में नाल या कील लगे हों, तो उतार दें। बाइसकिल से उतर जाएँ।

4. सिर के बाल खड़े होने लगे या आपकी त्वचा सिहरने लगे, तो समझें बिजली गिरने ही वाली है। जमीन पर बैठकर सिर आगे झुका लें और घुटने बाँहों में भींच लें, लेकिन शरीर झुकाना, जमीन पर लेटना या चौपाया बनना खतरनाक है।

5. किसी बड़ी इमारत, घर या कार में छिप जाएँ।

6. घर में पहुँचने के बाद सबसे सुरक्षित स्थान है, सबसे निचली मंजिल के सबसे बड़े कमरे का मध्य भाग, फायर प्लेस और चिमनी से दूर।

7. दरवाजे, खिड़की, रेडिएटर और बिजली के चूल्हे आदि से दूर रहें।

8.बिजली गिरने पर यदि तुरन्त उपचार किया जाए, तो घायल व्यक्ति के पूरी तरह ठीक होने की संभावना होती है।हृदय और फेफड़ों को जल्दी चालू न किया जाए तो मस्तिष्क के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रह जाता है।

9.अंत में, एक तथ्य आपके लिये अत्यन्त सांत्वनाकारी होगा। यदि आपने बिजली चमकती देख ली तो समझिए, आप बच गए।

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

अगर आप लखनऊ से दिल्ली सफर करते है तो ये खबर जरूर पढ़े आज से लखनऊ से दिल्ली आना हुआ आसान, हर दो घंटे में मिलेगी एसी बस

Read Next

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को होगी रिलीज़, फ्री में देखी जा सकेगी फिल्म

Leave a Reply

Most Popular