ब्रेकिंग न्यूज़

झारखंड चुनाव : दोनों सीटों पर बीजेपी को बढ़त, दुमका से लुइस मरांडी तो बेरमो से योगेश्वर बाटुल आगे

झारखंड चुनाव : दोनों सीटों पर बीजेपी को बढ़त, दुमका से लुइस मरांडी तो बेरमो से योगेश्वर बाटुल आगे

झारखंड चुनाव : दोनों सीटों पर बीजेपी को बढ़त, दुमका से लुइस मरांडी तो बेरमो से योगेश्वर बाटुल आगे

Share Post

झारखंड के बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। वहीं, दुमका विधानसभा सीट पर बीजेपी और झामुमो के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।

दुमका विधानसभा सीट से भाजपा की लुइस मरांडी 7938 वोट से आगे चल रही हैं। जबकि बेरमो से कांग्रेस के अनूप सिंह 507 मतों से पीछे हैं। बेरमो विधानसभा सीट पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल आगे थे।

जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार अनूप सिंह 28 वोट से पीछे चल रहे थे। वहीं, दूसरे राउंड में अनूप सिंह 446 मतों से आगे हो गए। तीसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के योगेश्वर बाटुल 507 वोट से आगे हो गए हैं। उधर,

दुमका विधानसभा सीट पर दो राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के उम्मीदवार लुइस मरांडी 10,972 वोट हासिल कर आगे चल रही है। जबकि झामुमो के उम्मीदवार 3034 वोट पर बरकरार है।

दुमका विधानसभा सीट पर बीजेपी और झामुमो के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।

दोनों सीट पर अलग-अलग राउंड में होगी वोट गिनती दुमका में झामुमो की ओर से बसंत सोरेन और बीजेपी की ओर से लुईस मरांडी के बीच टक्कर जारी है। वहीं, बेरमो में कांग्रेस की ओर से कुमार जयमंगल सिंह और बीजेपी के योगेश्वर महतो बाटुल के बीच कांटे की टक्कर है।

बता दें दुमका विधानसभा उपचुनाव की मतगणना दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में चल रही है। यहां पर दो राउंड में मतदान की गिनती हो चुकी है। यहां कुल 18 राउंड में वोटों की गिनती होनी है। वहीं, बेरमो विधानसभा उपचुनाव की मतगणना वेयर हाउस ऑफ बाजार समिति चास, बोकारो में चल रही है।

यहां पर तीन राउंड में मतदान की गिनती हो चुकी है। यहां कुल 17 राउंड में वोटों की गिनती होनी है।हेमंत सरकार के लिए दुमका सीट बेहद अहम दुमका विधानसभा सीट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बेहद खास है।

इसका कारण है कि दुमका उनका निर्वाचन क्षेत्र है। 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन बरहेट के साथ-साथ दुमका से भी चुनाव जीते थे। इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी। मरांडी का बीजेपी में वापसी के बाद उनका यह पहला चुनाव है।

दुमका सीट बीजेपी और झामुमो दोनों के लिए अहम है। बीजेपी इस सीट पर कब्जा कर हेमंत सोरेन के निर्वाचन क्षेत्र में अपना दबदबा बना सकती है। वहीं, झामुमो के खाते में यह सीट हासिल होती है तो हेमंत सोरेन फिर से अपने क्षेत्र को हासिल करने में कामयाबी मिल सकती है।

दोनों सीट खाली होने के पीछे का कारण जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन की वजह से बेरमो विधानसभा सीट खाली हो गया था। जिसके लिए यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में बरहेट और दुमका 2 विधानसभा क्षेत्रों से जीत हासिल की थी। उन्हें एक सीट छोड़ना था। जिसमें उन्होंने दुमका से त्यागपत्र दे दिया। इस कारण दुमका सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

कोरोना वायरस: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा, आईसीयू बेड रिजर्व मामले को लेकर हाईकोर्ट जाए

Read Next

दिल्ली समेत इन 5 राज्‍यों में बारिश के आसार, प्रदूषण कम होने के आसार, हिमाचल-उत्‍तराखंड में बढ़ी ठंड

Leave a Reply

Most Popular