ब्रेकिंग न्यूज़

जबलपुर आज से हो रहा है पूरी तरह अनलॉक, निकलने से पहले जान लें ये बातें

जबलपुर आज से हो रहा है पूरी तरह अनलॉक, निकलने से पहले जान लें ये बातें

जबलपुर आज से हो रहा है पूरी तरह अनलॉक, निकलने से पहले जान लें ये बातें

Share Post

मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जबलपुर में अब काफी कम संख्या में केस मिल रहे हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कलेक्टर ने आज से जबलपुर को पूरी तरह से अनलॉक करने का फैसला लिया है।

वहीं, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं अभी तक नियम के अनुसार लेफ्ट और राइट पैटर्न पर बाजारों को खोला जा रहा था, लेकिन अब बाजार एक साथ खुलेंगे। होटल, रेस्टोरेंट और भोजनालय भी 50% क्षमता के साथ खुल रहे है।

अभी तक होटल और रेस्टोरेंट में लोगों को टेक अवे की सुविधा मिल रही थी। कोरोना की सावधानियों के साथ आज से लंबे वक्त बाद होटल रेस्टोरेंट में बैठ कर लोग लजीज व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं, बाजार शाम सात बजे बंद करा दिए जाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट और भोजनालय को रात्रि 9:00 बजे तक व्यवसाय करने की अनुमति दी गई है।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कलेक्टर ने आज से जबलपुर को पूरी तरह से अनलॉक करने का फैसला लिया है।

इसके साथ ही 14 जून को परीक्षण बतौर इस बात को भी देखा जाएगा कि बाजार अनलॉक होने के दौरान किन मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बन रहा है। ऐसे स्थानों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने के अलावा कुछ स्थानों पर चार पहिया वाहनों की अनुमति को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है।

कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा ने शहर की जनता से अपील की है कि लोग अनलॉक होने के साथ यह नहीं भूले की कोरोना अभी भी हमारे आपके बीच में मौजूद है। मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना यह बेहद जरूरी है, तभी कोरोना पर पूरी तरह से जीत हासिल की जा सकती है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

अंकिता लोखंडे ने घर पर रखी पूजा सुशांत की पहली पुण्यतिथि पर, हवन करते हुए वीडियो किया शेयर

Read Next

अभिनेत्री सारा अली खान को ताश खेलना बेहद पसंद है, उन्होंने हालिया इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की

Leave a Reply

Most Popular