ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली-यूपी और हरियाणा में बारिश के कहीं राहत तो कहीं आफत

दिल्ली-यूपी और हरियाणा में बारिश के कहीं राहत तो कहीं आफत

दिल्ली-यूपी और हरियाणा में बारिश के कहीं राहत तो कहीं आफत

Share Post

उत्तर भारत में आखिरकार मानसून ने देस्तक दे दी है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में सिर्फ 2 घंटे की बारिश ने सड़कों पर पानी की नदियां बहा दी

और जिसके बाद कई इलाकों में लंबा जाम लग गया। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को सुबह 10 बजे के बाद आसमान में बादल छा गए। उसके बाद देखते ही देखते चारों तरफ बादल छा गए। जिसके बाद 11 बजे के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नरेला जैसे बाहरी इलाकों में भी जमकर बरसात हुई। दिल्ली में हुई बारिश के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली सरकार की खिंचाई की और जमकर ट्रोल किया.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अभी भी हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अभी आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि अगले 4 दिनों तक रूक रूक कर बारिश होती रहेगी। आज दिल्ली नोएडा और गुरुग्राम में तेज बारिश के साथ सड़कों पर पानी भर गया।

उत्तर भारत में आखिरकार मानसून ने देस्तक दे दी है।

जिसकी वजह से कई सड़कों पर पानी भरने के बाद ट्रैफिक जाम हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, हाल ही में दिल्ली में मौसम का पूर्वानुमान था कि 15 जुलाई तक मानसून दस्तक देगा।

उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांडु, अल्मोड़ा और नैनीताल में 14 जुलाई तक मौसम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ️महाराष्ट्र में एक बार फिर मानसून की बारिश के साथ ही राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए ठाणे के कई इलाकों में भारी बारिश की की भविष्यवाणी की गई है।

मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र के पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, कोल्हापुर और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। फिलहाल मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट में निचले इलाकों में अलग-अलग जगहों पर 24 घंटे में 204.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के योगी सरकार के फैसले पर हैरानी जताई

Read Next

तीन दिनों तक होगी राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक, क्या सुधरेगी छवि?

Leave a Reply

Most Popular