ब्रेकिंग न्यूज़

करवा चौथ पर अगर न मिले करवा तो इस चीज का करें इस्तेमाल, व्रत का मिलेगा पूर्ण फल

करवा चौथ पर अगर न मिले करवा तो इस चीज का करें इस्तेमाल, व्रत का मिलेगा पूर्ण फल

करवा चौथ पर अगर न मिले करवा तो इस चीज का करें इस्तेमाल, व्रत का मिलेगा पूर्ण फल

Share Post

करवा चौथ का पर्व सुहागन महिलाओं के लिए अत्यंत विशेष होता है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। करवा चौथ के व्रत में करवे को अधिक महत्व दिया जाता है।

लेकिन कई जगहों पर करवा महिलाओं को करवा प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप करवा चौथ की पूजा में करवे की जगह किस चीज का प्रयोग करके अपना व्रत पूर्ण कर सकती हैं।

करवा चौथ का पर्व प्रत्येक सुहागन स्त्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस व्रत में करवे को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है। बिना करवे के करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है।

कई महिलाएं भारत से बाहर भी करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं तो कई महिलाएं ऐसी जगह पर रहती हैं। जहां पर करवा चौथ के पूजन की सामग्री आसानी से प्राप्त नहीं हो सकती है।

यदि आप भारत से बाहर रहती हैं या फिर किसी ऐसी जगह पर रहती हैं। जहां पर आपको करवा नहीं मिल रहा है तो आप इसकी जगह एक मिट्टी की मटकी ले सकती हैं।इससे भी करवा चौथ की पूजा कर सकती हैं।

करवा एक तरह का पात्र होता है। जो लोटे की तरह ही होता है। इसलिए यदि आपको कहीं से भी करवा नहीं मिल रहा है तो आप इसकी जगह एक मिट्टी की मटकी भी ले सकती हैं और इसे करवे के समान मानकर इससे पूजन कर लें।

इसके अलावा यदि आपको मिट्टी की मटकी भी न मिल रही हो तो आपके घर में जो भी लोटा हो उससे पूजन कर लें।तांबे का लोटा भी आप उपयोग में ला सकती हैं। यदि आपको कहीं से पीतल का लोटा मिल जाए या फिर आपके पास हो तो यह आपके लिए काफी शुभ है।

इस पीतल के लोटे से आप सालों साल तक पूजन कर सकती हैं। इससे आपको किसी भी प्रकार को कोई नुकसान नहीं होगा और आपका करवा चौथ का व्रत भी सफल हो जाएगा।

इसके अलावा आप यह कोशिश करें कि आप करवा चौथ का समान पहले से ही ले आएं या फिर किसी मंगा लें और यदि आप ऐसा न कर पाए तो आप किसी भी पात्र को करवे के स्थान पर रखकर उससे पूजा कर सकते हैं। इससे आपको चौथ माता का आर्शीवाद भी प्राप्त हो जाएगा और आपके पति की उम्र भी लंबी हो जाएगी।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट


Share Post

Read Previous

दिवाली पर भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, नहीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी आपसे नाराज

Read Next

कोरोना के दैनिक मामलों में घटने और बढ़ने का सिलसिला जारी, एक दिन में सामने आए 54 हजार से अधिक केस…

Leave a Reply

Most Popular